मुख्य बातें
Banka, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(भागलपुर चुनाव 2020 रिजल्ट): बांका जिला की 5 में से 3 विधानसभा सीटों पर एनडीए को बढ़त मिल गयी है, जबकि 2 सीट पर महागठबंधन आगे चल रहा है. बांका विधानसभा सीट पर भाजपा के रामनारायण मंडल राजद के डा जावेद इकबाल पर भारी पड़ रहे हैं. 8 राउंड की गिनती के बाद मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 7401 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. अमरपुर विधानसभा सीट पर जदयू के जयंत राज पर कांग्रेस के जितेंद्र सिंह भारी पड़ रहे हैं. जितेंद्र को अब तक 18701 वोट मिले हैं, तो जयंत को 16672 मत हासिल हुए हैं. वहीं, धौरैया विधानसभा सीट पर जदयू के मनीष कुमार 17055 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के भूदेव चौधरी से 2900 वोटों से आगे चल रहे हैं. उधर, बेलहर में जदयू के मनोज यादव को 9328 वोटों की बढ़त हासिल हो गयी है. कटोरिया में स्वीटी सीमा हेम्ब्रम आगे चल रही हैं. राजद की स्वीटी ने भाजपा की निक्की हेम्ब्रम पर 2334 वोटों की बढ़त बना ली है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बांका जिला की सभी 5 विधानसभा सीटों की एक-एक अपडेट (Bihar Election 2020 LIVE Updates) के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.
