15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव पर आयोग की पैनी नजर, आचार संहिता का उल्लंघन पड़ेगा भारी, वोटिंग की तगड़ी तैयारी

Bihar Chunav 2020: Election Commission Of India: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chuanv) को लेकर आयोग ने तगड़ी तैयारी कर रखी है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कोरोना संकट में होने जा रहे चुनाव के लिए शत-प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित की जा रही है. कोरोना संक्रमण फ्री वोटिंग की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. खास बात है आयोग चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन पर पैनी नजर रख रहा है.

Bihar Chunav 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने तगड़ी तैयारी कर रखी है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कोरोना संकट में हो रहे चुनाव के लिए शत-प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित की जा रही है. कोरोना संक्रमण फ्री वोटिंग की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. खास बात है आयोग चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन पर पैनी नजर रख रहा है.


नशीले पदार्थ जब्त, करोड़ों बरामद

चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के लिए आयोग ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. 10 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त की गई है. 19 करोड़ से ज्यादा रुपए जब्त किए गए हैं. बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों को भी पकड़ा गया है. खास बात है कि हेलिकॉप्टर से पारा मिलिट्री फोर्स लगातार निगरानी कर रहे हैं. सारण, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, भागलपुर और दियारा के इलाकों में सघन हवाई गश्ती जारी है.


मतदाताओं के लिए टोल फ्री नंबर

आयोग ने स्वच्छ, निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों पर खासा जोर दिया है. डिजिटल एज में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए हैं. मतदाताओं के लिए स्टेट कॉल सेंटर की स्थापना की गई है. कोई भी मतदाता 1800-345-1950 पर कॉल करके जरूरी जानकारियां हासिल कर सकता है. बड़ी बात यह कि स्टेट कॉल सेंटर का वक्त सुबह 7 से रात 9 बजे तक निर्धारित है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel