13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव 2020 : सुशील मोदी ने खोला राज, RJD के पोस्टर से क्यों नदारद है लालू-राबड़ी की तस्वीर

Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi Attack On RJD बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कांग्रेस और वामपंथियों की संगत से यही सीखा कि गलत इतिहास पढ़ाकर या अतीत के अप्रिय सच को छिपा कर लंबे समय तक राज किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी अपने 15 साल के कुशासन को भुलाकर वोट लेना चाहता है, इसलिए लालू-राबड़ी की तस्वीर इनके पोस्टर से गायब है.

Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi Attack On RJD बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कांग्रेस और वामपंथियों की संगत से यही सीखा कि गलत इतिहास पढ़ाकर या अतीत के अप्रिय सच को छिपा कर लंबे समय तक राज किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी अपने 15 साल के कुशासन को भुलाकर वोट लेना चाहता है, इसलिए लालू-राबड़ी की तस्वीर इनके पोस्टर से गायब है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हमला जारी रखते हुए कहा कि आरजेडी नरसंहार, अपहरण उद्योग और पलायन का काला अतीत नयी पीढ़ी से छिपा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस ने पूरी कोशिश की कि अयोध्या के रामजन्म भूमि स्थल पर प्राचीन राम मंदिर को ध्वस्त कर वहां मस्जिद का ढांचा खड़ा करने का सत्य छिपाये रख कर वोट बैंक की राजनीति की जाए.

सुशील मोदी ने कहा, जब संतों के मार्गदर्शन में सत्य की विजय हुई और राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ, तब महागठबंधन में शामिल किसी दल ने बधाई नहीं दी. जिन्होंने रामकाज में बाधा डाली, भ्रष्टाचार और असत्य का साथ दिया, वे जेल में हैं.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : कोरोना का टीका मुफ्त देने का वादा कानूनन सही लेकिन…, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त वाई एस कुरैशी ने जताई आपत्ति

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel