14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar DElEd 22 Exam के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

Bihar DElEd 22 Exam: बीएसईबी ने डीएलएड रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. पहले 11 जून तक रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट था. अब इसे बढ़ाकर 15 जून तक कर दिया गया है.

डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन (DElEd) फेस-टू-फेस 22-23 सत्र के रजिस्ट्रेशन की तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है. डीएलएड में बिहार के इच्छुक अभ्यर्थी 15 जून 2022 तक अब अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बीएसईबी डीएलएड 2022 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

बीएसईबी ने डीएलएड रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट इससे पहले 11 जून तक के लिए बढ़ाई थी. अब इसे बढ़ाकर 15 जून तक कर दिया गया है. इस बात की जानकारी बिहार बोर्ड आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है. हालांकि बोर्ड की ओर से नामांकन डेट बढ़ाने का कारण नहीं बताया गया है.

बीएसईबी डीएलएड 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रियार 15 जून तक बिना विलंब शुल्क के जारी रहेगी. वहीं लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 17 जून रखी गई है. अगर रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकर की असुविधा हो तो हेल्पलाइन नंबर. 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें