14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, पीड़िता के बयान पर FIR दर्ज

Bihar Crime News: आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने का खौफ दिखा युवक पांच वर्षों तक पीड़िता के साथ यौन शोषण भी करता रहा.

मोकामा. थाने के लहेरिया टोला का मनचला मोहम्मद जैनूल ने 40 वर्षीया महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामला सामने आने पर ग्रामीणों ने मनचले युवक को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया. पीड़िता के बयान पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने का खौफ दिखा युवक पांच वर्षों तक पीड़िता के साथ यौन शोषण भी करता रहा. बताया जा रहा है कि आरोपित जैनूल बाजार रोड स्थित खून जांच लैब में काम करता है.

वहीं महिला लैब के पास ही किराये के मकान में रहती है. वह बीमार होने पर लैब में इंजक्शन लगवाने पहुंची थी. इस दौरान लैब का कर्मी जैनूल ने उसके साथ गलत हरकत किया था. वहीं चोरी-छिपे इसका वीडियो भी बना लिया था. आरोपित ने बाद में अश्लील वीडियो दिखाकर महिला को ब्लैक मेल करता रहा. पूछताछ में लफंगे ने पुलिस को बताया कि लैब की आड़ में वह अन्य कई महिलाओं की अश्लील तस्वीर व वीडियो बना लिया था.

बिक्रम में छेड़खानी का आरोपित पकड़ा गया

पैनापुर निवासी लवजीत कुमार को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि युवक पर आरोप है कि वह गांव के एक नाबालिग से गुरुवार की रात छेड़खानी कर रहा था. इसी बीच लड़की के परिजन वहां पहुंच गये और युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें