13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बेटियों के साथ बर्बरता: दबंगों ने कहीं पीट-पीटकर मार डाला, तो कहीं पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

बिहार में बेटियों के साथ बर्बरता की घटना नहीं थम रही है. गुरुवार को दो बड़ी घटनाओं ने सबकी रूहें कंपा दी. वैशाली में एक किशोरी को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया गया. तो वहीं पूर्णिया में पिता से पैसे के लेन-देन के विवाद में पुत्री को पीट-पीटकर मार डाला.

Bihar News: बिहार में बेटियों के साथ बर्बरता की हैरान करने वाली कई घटनाएं सामने आई है. इनमें दो घटनाएं ऐसी हैं जो इन दिनों सुर्खियों में है. दोनों घटनाएं रूह कंपा देने वाली है. हैवानों ने किशोरियों को बुरी तरह प्रताड़ित किया और अपनी दबंगई दिखाई है. ये दो घटनाएं वैशाली और पूर्णिया की है. जहां एक जगह साथ डांस नहीं करने के विवाद में किशोरी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया तो दूसरी घटना में पैसे के लेन-देन में किशोरी को पीट-पीटकर मार डाला.

हाजीपुर में डांस करने से मना किया तो जिंदा जलाया

हाजीपुर के राजापाकर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात शादी समारोह का आयोजन था. इस दौरान 10 वर्षीय एक किशोरी ने मनचलों के साथ डांस करने के लिए मना कर दिया तो लड़की के शरीर परद पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. किशोरी बुरी तरह झुलस गयी और उसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पड़ोस के ही टोले के युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पीड़िता छठी कक्षा की छात्रा है.

पेट्रोल डालकर आग लगा दी..

पीड़िता के पिता ने बताया कि डांस करने से मना करके जब उनकी बेटी वापस अपने घर लौट रही थी तो उन मनचलों ने रास्ते में रोकने का प्रयास किया. लड़की शोर मचाने लगी तो सब भाग गये. गुरुवार सुबह जब शौच के लिए उनकी बेटी निकली तो घात लगाए उन लड़कों ने उसे पकड़ लिया. मुंह दबाकर कुछ दूर ले गये और पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

Also Read: बिहार में चोरी-छिपे घुसे 4 बांग्लादेशी घुसपैठिये धराए, नहीं बता रहे थे पहचान, चौंकाने वाले खुलासे जानिये..

पूर्णिया में किशोरी को पीट-पीटकर मार डाला

इधर पूर्णिया में लेनदेन के विवाद में पूर्व वार्ड सदस्य ने एक किशोरी को पीट-पीटकर मार डाला. इस हमले में किशोरी की मां समेत परिवार के पांच लोग घायल हो गये. प्रखंड के ठाढ़ी पंचायत के वार्ड संख्या सात में यह वारदात हुई. मृतका गुंजा कुमारी(15) ठाढ़ी गांव के मुरली मंडल की बेटी थी.

पूर्व वार्ड सदस्य ने की हत्या

घटना का मुख्य आरोपित व पूर्व वार्ड सदस्य प्रभु मंडल अपने पूरे परिवार के साथ फरार है. इस संबंध में एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि पुराने पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट की घटना हुई है. मामले में छापेमारी की जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel