18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पत्नी के बहकावे में आकर बेटे ने किया कुकर्म, मां को चाकू गोदकर मार डाला

बिहार के दरभंगा जिले से पारिवारिक कलह के कारण हत्या का एक मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की शिकायतों से तंग आकर एक बेटे ने निर्दयता से अपनी मां की हत्या कर दी है.

बिहार के दरभंगा जिले से पारिवारिक कलह के कारण हत्या का एक मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की शिकायतों से तंग आकर एक बेटे ने निर्दयता से अपनी मां की हत्या कर दी है. दरअसल मामला दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव का है. मो. माशूक अपनी पत्नी मुन्नी खातून के साथ गांव में ही रहता था और बेटा मो इफ्तिखार मुंबई में रह कर मजदूरी करता था. इफ्तिखार की पत्नी और उसकी मां के बीच के झगड़े की खबर उसकी पत्नी इफ्तिखार को फोन पर दिया करती थी. लगातार होते झगड़े की खबर से तंग आकर, मुंबई से घर लौटते ही इफ्तिखार ने धारदार हथियार से गोदकर अपनी मां को मार डाला.

गेहूं के खेत में दिया घटना को अंजाम 

दरअसल, इफ्तिखार मुंबई में रह कर मजदूरी करता था, और उसकी पत्नी और बच्चे उसके माता-पिता के साथ गांव में ही रहते थे. पत्नी और मां के बीच झगड़े की जानकारी बराबर उसे फोन पर मिलते रहती थी. इन्हीं बातों से तंग आकर वह मुंबई से अपने गांव लौटा. घर पहुंचते ही वह अपनी मां को ढूंढने लगा. घर पर उसकी मां नहीं मिली तो उसे ढूंढता हुआ वह खेत जा पहुंचा. खेत में गेहूं काट रही मां पर उसने मुर्गा काटने वाले हथियार से हमला कर दिया. आनन फानन में स्थानीय लोग उसे सिंहवाड़ा सीएचसी अस्पताल ले गये. जिसके बाद प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच भेज दिया गया. जहां डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी महिला की मौत हो गई.

Also Read: बिहार: स्नातक एडमिशन की तैयारी पूरी, 15 जुलाई से शुरू होगी क्लास, तुरंत जानें आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल
वृद्ध पिता संभालता है घर 

इस मामले में आरोपित के पिता ने कहा कि उनका बेटा पूर्व से नशा करता है. काफी दिनों से मजदूरी कर के मुंबई में अपना पेट पालता है, लेकिन घर में एक रुपया तक नहीं देता है. उसके बीबी और बच्चों को मैं अकेला बूढ़ा होने के बावजूद संभालता हूं. अपनी पत्नी के बहकावे में आकर मुंबई से लौटा और घर आते ही मां को चाकू मार कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पुलिस जांच में भी पारिवारिक कलह बतायी वजह 

दरभंगा के सिटी एएसपी सागर कुमार झा ने आरोपी बेटे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि अभी तक आवेदन के बाद जांच में पारिवारिक कारण से ही हत्या करने की बात सामने आई है. वहीं हत्या में इस्तेमाल चाकू बगल के तालाब से बरामद किया गया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अभी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें