25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में अब 18 तक स्कूल-कॉलेज बंद, शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, धार्मिक संस्थानों पर भी पाबंदी, सीएम नीतीश का बड़ा फैसला

बिहार में गहराए कोरोना संकट को देखते हुए शु्क्रवार शाम नीतीश सरकार ने कई बड़े आदेश जारी किए. राज्य के सभी स्कूल कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे. पहले ये पाबंदी 12 अप्रैल तक ही थी

बिहार में गहराए कोरोना संकट को देखते हुए शु्क्रवार शाम नीतीश सरकार ने कई बड़े आदेश जारी किए. राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी दुकानों को शाम सात बजे के बाद खोलने की अनुमति नहीं होगी. ढ़ाबा, रेस्टूरेंट और होटल पर यह नियम प्रभावी नहीं होगा, वहां भीड़ कम करने के लिए मात्र पचीस फीसदी लोग ही जा सकेंगे. सभी धार्मिक प्रतिष्ठान बंद हो रहेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन कमेटी की विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें संक्रमण के फैलाव की रोकथाम से जुड़े कई अहम निर्णय लिये गये. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में फिलहाल लॉकडाउन या नाईट कर्फ्यू जैसे कोई नियम लागू नहीं होंगे. परंतु सभी दुकानें, मॉल, सब्जी मंडी समेत तमाम प्रतिष्ठान शाम सात बजे तक ही खुलेंगे. इस समय के बाद पूरे राज्य में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हो जायेंगे. यह प्रतिबंध 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में रहेगा लागू.

दुकान, मॉल समेत अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में खुले रहने के दौरान मास्क, काउंटर पर सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि यह प्रतिबंध होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, भोजनालय समेत ऐसे अन्य चीजों पर लागू नहीं होंगे, लेकिन इन्हें अपने बैठने की कुल क्षमता का 25 प्रतिशत सीटों का ही उपयोग करना होगा.

टेक-होम भोजन और होम डिलेवरी की सुविधा बदस्तूर जारी रहेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत सीटें ही भरी जायेंगी. सभी धार्मिक प्रतिष्ठान बंद हो रहेंगे. जबकि, राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को अगले एक सप्ताह यानी 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Lockdown in Bihar: बिहार में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू?

सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन एवं कोरोना जांच की संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है. वर्तमान में करीब एक लाख जांच प्रतिदिन की स्थिति तक पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा कि चार-पांच दिन तक राज्य में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने बाद फिर से सभी डीएम और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी. इसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी. है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ से 10 दिन के अंदर कोरोना संक्रमण पर जागरूकता और स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक की जायेगी. अगर कोरोना मामलों में ऐसी ही तेजी रही तो लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू पर कुछ फैसला लिया जा सकता

सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में आएंगे इतने कर्मी

कोरोना की नयी गाइडलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि पूर्व से निर्धारित सभी तरह की परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित होंगी. इनके समय में कोई बदलाव नहीं किया गाय है. राज्य के सभी पार्क, उद्यान या ऐसे अन्य स्थानों पर मास्क का उपयोग के अलावा कोविड बचाव के उपायों का पालन करना अनिवार्य होगा.

सभी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. शादी समारोह और श्राद्ध कार्यक्रम में 200 लोगों की उपस्थिति मान्य होगी. अंतिम संस्कार में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनी क्षमता से आधी यानी 50 प्रतिशत सीटों का ही उपयोग करेंगे.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें