लाइव अपडेट
औरंगाबाद में ठंड से पार्षद के भाई सहित दो की मौत
औरंगाबाद शहर में कड़ाके की ठंड की चपेट में आने से एक पार्षद के भाई सहित दो लोगों की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद रंजय अग्रहरी के भाई मृत्युंजय अग्रहरी जब अपने दुकान में थे, तभी ठंड की चपेट में आ गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बुधवार की रात उनकी मौत हो गयी. इधर गंगटी गांव में कविलास ठाकुर नामक व्यक्ति की मौत ठंड से होने की बात बतायी जा रही है.
चेक के जरिये बैंक खाते से 50 हजार रुपये की अवैध निकासी
गया कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरपांती-रंगबहादुर रोड के रहनेवाले तारकेश्वर प्रसाद के बेटे रंजन कुमार के बैंक खाते से चेक माध्यम से 50 हजार रुपये की अवैध निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर गुरुवार को पीड़ित रंजन ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
शराबी पति को पत्नी ने भिजवाया जेल
सासाराम के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के गम्हरिया की एक पत्नी ने अपने शराबी पति को जेल भिजवाया. थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि गमहरिया गांव के क्यामुद्दीन अंसारी शराब के नशा में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. पत्नी ने मोबाइल से मारपीट करने के बारे में पुलिस को जानकारी दी. शराबी को हिरासत में लेकर उसकी मेडिकल जांच करायी. उसमें शराब पीने की पुष्टि हुई.
बिहार में हम के नेता दानिश रिजवान गिरफ्तार, सुषमा मामले में हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला
हम के नेता दानिश रिजवान गिरफ्तार
हम के नेता दानिश रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुषमा बराइक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.
शराब के नशे में पांच लोग गिरफ्तार
सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर शिवसागर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान शराब के नशे में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
समाधान यात्रा में शामिल लोग
समाधान यात्रा के दौरान बेतिया उपस्थित जीविका दीदी
समाधान यात्रा के तहत बेतिया समाहरणालय सभा कक्ष में जीविका दीदियों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
RJD के पूर्व सांसद सरफराज आलम को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पूर्व आरजेडी सांसद सरफराज आलम को बीते मंगलवार को ही न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पूर्व सांसद और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे सरफराज आलम को अररिया के स्पेशल एमपी, एमएलए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह स्पेशल एमपी, एमएलए कोर्ट के जज ने मंगलवार को 26 साल पुराने अपहरण के मामले की सुनवाई की थी.
सुधाकर सिंह को लेकर जदयू नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह इन दिनों राज्य सरकार और नीतीश कुमार पर सीधे तौर पर हमलावर है. इसको लेकर महागठबंधन के नेताओं के बीच ही वार-पलटवार का दौर जारी है. अब सुधाकर सिंह को लेकर जदयू के वरीय नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान सामने आया है. केसी त्यागी ने कहा कि सुधाकर सिंह खुद सुधर जाएं, नहीं तो तेजस्वी यादव उनको सुधार देंगे.
BSSC पेपर लीक: तीसरी पाली के पेपर लीक मामले में EOU ने दो लोगों को पकड़ा
BSSC पेपर लीक: दानापुर के BS कॉलेज से तीसरी पाली के पेपर लीक मामले में EOU ने बड़ी कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक टीम ने दो लोगों को पकड़ा है. फिलहाल आरोपियों से टीम पूछताछ कर रही है. बता दें कि पेपर लीक मामले को लेकर बीते बुधवार को हजारों छात्रों ने पटना में विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था.
वैशाली दियारा में पुलिस ने शराब की 17 भट्ठियों की ध्वस्त किया
वैशाली के दियारा इलाके में पुलिस ने 17 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है. इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया है. हालांकि शराब तस्कर पुलिस की भनक लगते ही भगाने में सफल रहे.
समाधान यात्रा में बोले सीएम नीतीश कुमार
सीएम ने कहा कि हमारा मकसद है कि हम जिलों के विभिन्न जगहों में जाकर देखें कि कितना काम किया गया, काम में बाधा तो नहीं आई, काम पूरा हुआ कि नहीं, आगे और क्या करना चाहिए. आज हम सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फिर एक महीने बाद उनसे रिपोर्ट लेंगे.
पावापुरी जल मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने से जैन समाज में रोष
बिहार के नालंदा स्थित पावापुरी जल मंदिर को पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर जैन समाज के लोगों ने रोष प्रकट किया है. जैन समाज के लोगों ने बताया कि यह एक पवित्र स्थल है. पर्यटन स्थल बनाये जाने के बाद लोग यहां पर गलत हरकतें करते रहते हैं.
बजट सत्र के बाद देश भर की यात्रा पर निकलेंगे- सीएम
समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा पूरा होने के बाद बजट सत्र का आयोजन होना है. इसके बाद वे देशभऱ की यात्रा पर निकलेंगे.
सीएम नीतीश ने समाधान यात्रा के दौरान गांव की महिलाओं से बातचीत की
समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पं. चंपारण के दरुआबारी गांव की महिलाओं और लड़कियों से बात की. महिलाओं ने सीएम से राज्य में शराबबंदी को कठोरता से लागू करने की मांग की. वहीं गांव की लड़कियों ने सीएम से गांव में दसवीं तक की परीक्षा की व्यवस्था कराने की मांग की.
सीएम नीतीश ने स्कूली छात्राओं से की बात
पं. चंपारण के दरुआबारी गांव में सीएम नीतीश कुमार ने स्कूली छात्राओं से बातचीत की. इस दौरान छात्राओं ने अपनी प्रमुख मांगों से सीएम को अवगत कराया. सीएम नीतीश कुमार ने छात्राओं की सभी मांगों को ध्यान से सुना. छात्राओं ने सीएम से गांव में हाई स्कूल मुहैया कराने की मांग की. इस पर सीएम ने अधिकारियों को फौरन पहल करने के आदेश दिए.
दरुआबारी गांव से सीएम नीतीश ने समाधान यात्रा की शुरुआत की
पं. चंपारण के दरुआबारी गांव से सीएम नीतीश कुमार ने सामाधान यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने गांव में एक तालाब का निरीक्षण किया. सीएम ने खुद अपने हाथों से तालाब में मछलियों को डाला.
कांग्रेस नेता अजीत शर्मा को कोर्ट ने सुनायी एक साल की सजा
भागलपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने बुधवार को सजा सुनाई है. विधायक के साथ सात अन्य लोगों को भी कोर्ट ने सजा का आदेश जारी किया है. कांग्रेस नेता पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है. यह मामला इशाकचक थाना क्षेत्र में तीन नवंबर 2020 को दर्ज हुआ था. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कुछ लोगों के साथ चुनाव कार्य को बाधित किया था. आरोप सही पाए जाने पर कोर्ट ने सजा सुनाते हुए एक साल की जेल और आर्थिक जुर्माना लगाया है.
खगड़िया में RJD के पूर्व MLA के भांजे की गोली मारकर हत्या
खगड़िया के मोरकाही में अपराधियों ने आरजेडी के पूर्व विधायक के भांजे अरविंद कुमार को गोली मार दी. अरविंद की इलाज के दौरान मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम नीतीश कुमार
सीएम सुबह दस बजे पश्चिम चंपारण के सोहरिया के दरुआबारी में समेकित थरुहट विकास अभिकरण अंतर्गत वर्क शेड का शिलान्यास करेंगे और सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत किट का वितरण करेंगे. वह जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत पोखरा के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करेंगे. सीएम दोपहर पारसनगर में कटाव स्थल का निरीक्षण करेंगे. वह अपराह्न दो बजे बेतिया समाहरणालय में जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे और फिर अधिकारियों के साथ जिले की समीक्षा बैठक करेंगे.
पंजाब में बिहार के छात्रों पर हमला
पंजाब के बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट करने की खबरें सामने आ रही है. पीड़ित बिहारी छात्रों ने सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी है.
विरोध मार्च में शामिल लोगों पर केस दर्ज
पटना में बीते कल BSSC पेपर लीक के विरोध में छात्रों ने मार्च निकाली थी. इसको लेकर पटना पुलिस ने विरोध मार्च में शामिल लोगों पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने छात्र नेता दिलीप समेत पांच नामजद आरोपी और 1000 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है.
सीएम नीतीश की समाधान यात्रा आज से शुरू होगी
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज पश्चिमी चंपारण से शुरु होगी. पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा, इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा. इस यात्रा के बीच सीएम नीतीश कुमार किसी जनसभा या रैली को संबोधित नहीं करेंगे.
बिहार में ठंड ने तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड
बिहार में ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले 5 दिनों में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. इस दौरान राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रहेगा. जबकि सामान्य से 5 डिग्री कम रहेगा. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट बनी रहेगी और 15 से 17 डिग्री के बीच तापमान रहेगा.