Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट बनकर तैयार हो चुका है. आपको बता दें कि इस बार टॉपर्स की सूची में लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा होने वाली है. टॉपर्स की सूची बनने के बाद उनका वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है. इसके बाद यह तय हो चुका है कि टॉपर्स की सूची में लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस बार भी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का जलवा है. बताया जा रहा है कि बोर्ड के अध्यक्ष आनंद कुमार के आदेश पर टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड मुख्यालय में बुलाया गया था. इसके बाद अब किसी भी वक्त बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है.
हैंडराइटिंग का हुआ मिलान
आपको बता दें कि टॉपर्स की लिस्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं से उनकी हैंडराइटिंग का मिलान किया गया है. छात्रों की लिखावट का भौतिक सत्यापन किया गया है. इसका मतलब है कि परीक्षार्थी से लिखवा कर देखा गया है कि उनकी जगह पर किसी और ने तो परीक्षा नहीं दी है. एक्सपर्ट ने सर्वाधिक अंक लाने वालों छात्रों को परखा है कि वह सही से सवालों का जवाब दे पा रहे है, या फिर नहीं दे पा रहे हैं. उनके आत्मविश्वास से लेकर उनके मनोविज्ञान को एक्सपर्ट की ओर से परखा गया है.
सबसे ज्यादा नालंदा, सुपौल व औरंगाबाद के छात्र
एक्सपर्ट ने छात्रों के वेरिफिकेशन में इस बात का खास ख्याल रखा है कि वह मीडिया के सामने सवालों का जवाब देते हुए घबराएंगे या फिर नहीं. इस वेरिफिकेशन में ज्यादातर छात्र मैट्रिक के छात्रों के लिए आसान थे, लेकिन कुछ मुश्किल भी थे. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया जाता है. यह परीक्षाफल जारी होने से पहले की अंतिम प्रक्रिया होती है. इसके बाद टॉपर्स की सूची तैयार की जाती है. इनमें से जो परीक्षार्थी सबसे ज्यादा अंक लाते है, उसे बिहार टॉपर बनाया जाता है. मीडिया रिपोर्स की माने तो सबसे ज्यादा नालंदा, सुपौल, औरंगाबाद से छात्रों को वेरिफिकेशन के लिए बनाया गया.