9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 Updates: इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट हुआ जारी, एक साथ दो छात्रा और एक छात्र संयुक्त टॉपर, यहां देखें डायरेक्ट लिंक bsebonline.in

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 LIVE : बिहार बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट के बाद अब छात्रों को दसवीं यानी मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, उनकी प्रतीक्षा आज खत्म हो गई है. आज दोपहर साढ़े तीन बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया. 12वीं के रिजल्ट जारी करते वक्त बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है. छात्रों को उम्मीद थी कि 5 अप्रैल तक मैट्रिक का रिजल्ट आ सकता है. पूरे बिहार में 1,525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Matric Result 2021 ) में लगभग 16.84 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. इसके बाद मैट्रिक के परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइटों bsebonline.in, biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

इतने विद्यार्थियों ने करवाया था रजिस्ट्रेशन

इस साल कुल 16 लाख 84 हजार 466 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 846625 छात्र और 837841 छात्राएं थीं. परीक्षा में 8 लाख 29 हजार 278 छात्र और 8 लाख 24 हजार 893 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. कुल 16 लाख 54 हजार 171 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. कुल 12 लाख 93 हजार 54 विद्यार्थी पास हुए. इसमें 06 लाख 76 हजार 518 छात्र और 06 लाख 16 हजार 536 छात्राएं हैं.

परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी

  • छात्रों की संख्या - 8,29,278

  • छात्राओं की संख्या- 8,24,893

  • कुल संख्या - 16,54,171

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17

टॉपर्स में सिमुलतला स्कूल का दबदबा

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पहली बार टॉप-10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं. पूजा, संदीप और शुभाषानी टॉप -10 में हैं. इस बार टॉपर्स में सिमुलतला स्कूल का दबदबा है. टॉप 10 में 13 स्टूडेंट्स सिमुलतला आवासीय विद्यालय (जमुई) के. साल 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर इस स्कूल को शुरू किया गया था.

Bihar Board Matric का रिजल्ट घोषित, 10वीं के बाद इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर, प्रोफेशनल कोर्स हो सकते हैं बेहतर विकल्प

एक साथ दो छात्रा और एक छात्र संयुक्त टॉपर

मैट्रिक परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. इस बार का रिजल्ट कुल 78.17 फीसदी रहा है. साढ़े तीन लाख से ज्यादा फेल पहली बार टॉप-10 में 101 छात्र-छात्राओं ने जगह बनायी है. इतना ही नहीं दो छात्रा और एक छात्र संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं.

ये हैं बोर्ड के टॉपर्स

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, (रौल कोड- 22050, रौल नंबर 2100030) एवं शुभदर्शिनी (रौल कोड- 22050, रौल नंबर- 2100043) और बलदेव हाई स्कूल, दिनारा , रोहतास के संदीप कुमार (रौल कोड- 74082, रौल नंबर- 2101081) ने कुल 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

यहां लाइव देखिए कांफ्रेंस

नीचे दिए गए लिंक से आप लाइव कांफ्रेंस देख सकते हैं.

1. फेसबुक : https://www.facebook.com/officialbseb/?ref=page_internal

2. ट्विटर :

3. इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/officialbseb/

4. यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCrLT-jFQ3viv5zQTenSuWYw?view_as=subscriber

बिहार बार्ड का सर्वर हुआ डाउन

मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा से पहले बिहार बोर्ड का सर्वर धीमा हो गया है. ज्यादा सर्च के कारण वेबसाइट्स भी नहीं खुल रही हैं. ऐसे में आप SMS से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार बोर्ड (Bihar Board) की मैट्रिक की परीक्षा में इस साल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

जारी हुआ BSEB 10th Result

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आसानी से चेक कर सकते हैं.

SMS से कैसे देखें रिजल्ट (Bihar Board 10th result via SMS)

मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.

यहां टाइप करें - BSEB और अपना रोल नंबर (दोनों के बीच स्पेस न रखें). उदाहरण के लिए (अगर आपका रोल नंबर 12345678 है), तो - BSEB12345678 टाइप करें.

इसे 56263 पर भेज दें.

थोड़ी देर में आपका रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा.

बस आने वाला है रिजल्ट

बिहार बोर्ड के ऑफिस में काम तेज हो गया है. इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए प्रेस कांफ्रेंस नहीं हो रही है. बोर्ड के दफ्तर में अधिकारी पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में शिक्षा मंत्री विजय कुमार द्वारा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

पास होने के लिए 30 फीसदी नंबर लाना जरूरी

10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को पास होने के लिए हर विषयय में पास होने के लिए 30 फीसदी नंबर लाना जरूरी है. वहीं एक या दो विषय में कम नंबरों से फेल होने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से ग्रेस अंक देकर पास कर दिया जाएगा. पिछली बार 10वीं की परीक्षा में बोर्ड की ओर से करीब 1,41,677 विद्यार्थियों को ग्रेस अंक देकर पास किए गए थे.

80 फीसदी छात्रों के पास होने की उम्मीद

एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक इस साल मैट्रिक का रिजल्ट 80 फीसदी के आस पास रह सकता है. 2019 में 80.73 फीसदी और 2020 में 80.59 फीसदी बच्चे पास हुए थे. लगभग हमेशा 10वीं का रिजल्ट 80 फीसदी के पास रहा है.

यहां भी देख सकते हैं रिजल्ट

biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट के अलावा www.Prabhatkhabar.com पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

बीते 10 वर्षों में कैसा रहा रिजल्ट

बीते 10 वर्षों (2011 से 2020 तक) में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट कैसा रहा? किस साल कुल कितने स्टूडेंट्स पास हुए? इसकी जानकारी यहां दी जा रही है-

  • 2011 - 72.32% पास

  • 2012 - 72.56% पास

  • 2013 - 73.48% पास

  • 2014 - 76.05% पास

  • 2015 - 75.17% पास

  • 2016 - 47.15% पास

  • 2017 - 50.12% पास

  • 2018 - 68.89% पास

  • 2019 - 80.73% पास

  • 2020 - 80.59% पास

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 Live Updates : बिहार बोर्ड मैट्रिक र‍िजल्‍ट आज दोपहर 3:30 बजे होगा जारी Link onlinebseb.in , इन आसान स्टेप्स में देख सकेंगे 10वीं का रिजल्ट

पिछले वर्ष का मैट्रिक रिजल्ट

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी घोषणा में देरी हुई थी. पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.

6 अप्रैल तक तक जारी होगा परिणाम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि होली की वजह से तीन से चार दिनों की संभावित देरी हुई है. बोर्ड (BSEB) बताया कि 6 अप्रैल तक नवीनतम रिजल्ट (Bihar Board BSEB 10th Result 2021) जारी करने की कोशिश कर रहा है.

Bihar Board Matric Result 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर दें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब अपने रिजल्ट को चेक कर उसका प्रिंट ले लें.

परीक्षा और रिजल्‍ट के समय में लगातार सुधार

बिहार बोर्ड ने साल 2018 के बाद मैट्रिक का रिजल्‍ट अप्रैल-मई में जारी किया है. पिछले साल का रिजल्‍ट 26 मई को घोषित किए गए थे जबकि, साल 2019 का रिजल्‍ट 6 अप्रैल को ही जारी कर दिया गया था. बोर्ड ने परीक्षा लेने और रिजल्‍ट घोषित करने के समय में लगातार सुधार किया है. वहीं इस साल बोर्ड 5 या 6 अप्रैल तक रिजल्‍ट देकर नया रिकार्ड बनाने जा रहा है.

बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं के परिणाम के पिछली तारीखें

  • 2020 में बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 26 मई को घोषित किया गया था

  • 2019 में बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 6 अप्रैल को घोषित किया गया था

बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट कब आएगा?

बिहार बोर्ड के 12वीं (इंटर) का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब 10वीं के रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 6 अप्रैल तक 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17-24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी.

5 अप्रैल तक आ सकते हैं मैट्रिक के नतीजे

26 मार्च को 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board Intermediate Results) जारी करते समय बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (BSEB Chief Anand Kishor) ने बताया था कि मैट्रिक परीक्षा 2021 के परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं. ऐसे में संभावना है कि 5 अप्रैल तक मैट्रिक के रिजल्ट आ जाएंगे.

16 गुना तेज तेज सॉफ्टवेयर हो रहा है इस्तेमाल

बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने मीडिया से कहा कि, “तैयारी अंतिम चरण में है, परिणाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी. अप्रैल के पहले सप्ताह में परिणाम जारी किए जा सकते हैं. हमारी त्वरित मूल्यांकन प्रक्रिया और कंप्यूटराइज परिणाम तैयार करने के लिए आवश्यक समय को कम करता है. हमारी आईटी टीम ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो पहले इस्तेमाल किए गए सॉफ्टवेयर से 16 गुना तेज है. इसके अलावा, ओएमआर शीट का मूल्यांकन डिजिटल रूप से किया जाता है. "

पिछली बार मैट्रिक की परीक्षा का इस दिन आया था रिजल्ट

पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 26 मई 2020 को जारी किए गए थे. राज्य में शैक्षणिक सत्र 2020-21 10वीं परीक्षाएं 24 फरवरी 2021 को समाप्त हुई थीं. बोर्ड के अनुसार पिछले शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80.59 फिसदी विद्यार्थी पास हुए थे. इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा पास प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

पिछली बार मैट्रिक की परीक्षा में इतने फीसदी अभ्यर्थी हुए थे पास

पिछली बार मैट्रिक परीक्षा में 80.59 विद्यार्थी पास हुए थे. परीक्षा परिणाम 26 मई को जारी किया गया था. बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 524217 सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.

यहां कर सकेंगे रिजल्ट चेक

बिहार बोर्ड, BSEB रिजल्‍ट जारी करने से पहले इसकी जानकारी साझा कर देगा. रिजल्‍ट जारी होते ही biharboardonline.bihar.gov.in पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. शुक्रवार 02 अप्रैल तक रिजल्ट के डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) ने रिजल्ट (BSEB 10th Result 2021 ) घोषणा की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन उन्होंने अप्रैल की शुरुआत में रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2021 ) जारी करने का आश्वासन दिया है.

जल्द जारी होगा रिजल्ट

बोर्ड की ओर से 10वीं यानी मैट्रिक रिजल्ट 2021 को जारी करने से पहले की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉपी का मूल्यांकन, अंक फीड, टॉपर्स वैरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया गया है.अब रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा.

बीएसईबी बिहार बोर्ड फिर बनाएगा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने पहले ही इंटर के नतीजे जारी करके एक रिकॉर्ड बनाया है और अब मैट्रिक के नतीजे जारी करने में भी बिहार बोर्ड रिकार्ड बनाएगा. आपको बता दें कि सीबीएसई, आईसीएसई सहित कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम (10वीं-12वीं) अभी नहीं हुए हैं और बिहार बोर्ड परीक्षा के बाद परिणाम भी जारी कर रहा है.

कंपार्टमेंटल की घोषणा

एक और महत्वपूर्ण घोषणा है. बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा में किसी भी कारणवश एक या उससे अधिक विषय में सफल नहीं हो सके परीक्षार्थी के लिए कंपार्टमेंटल की घोषणा भी कर दी है. इस आशय की सूचना भी सभी स्कूल व कॉलेजों को दे दी गई है। इसके लिए पांच से 10 अप्रैल के बीच परीक्षा फार्म भरा जा सकता है.

स्क्रूटनी के लिए करें आवेदन

बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद कुछ परीक्षार्थी मिले अंक से खुश नहीं हैं. उन्हें अपेक्षा के अनुसार अंक नहीं मिलने की शिकायत है. ऐसे ही परीक्षार्थी के लिए बिहार बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. इसके अनुसार इस तरह के बच्चे स्क्रूटनी के लिए आवेदन दे सकते हैं. यह प्रक्र‍िया आज से शुरू हो गई है.

क्या है पासिंग मार्क्स 

अभी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा के पासिंग मानक में बदलाव के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. अर्थात पिछले वर्ष के मानक को ही आधार बनाया जाना है। इस स्थिति में सभी विषयों में कम से कम 33 फीसद अंक लाने वाले विद्यार्थी सफल घोषित होंगे. प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों के लिए ही यह मानक है.

अप्रैल के पहले सप्ताह में आएगा रिजल्ट

छात्रों को बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 (Bihar Board Matric Result 2021) का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अभी तक इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष ने सुझाव दिया था कि कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board BSEB 10th Result 2021) अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना है.

मैट्रिक परीक्षा में छात्रों की संख्या

इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8,46,663 छात्र थे. ऐसे में ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र मोबाइल पर SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था.

पिछले वर्ष का मैट्रिक रिजल्ट

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी घोषणा में देरी हुई थी। पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.

BSEB Bihar Board 10th Result 2021: अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित हो सकता परिणाम बिहार बोर्ड मेट्रिक का परिणाम, वेबसाइट पर बनाए रखें नजर, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट biharboardonline.com

इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट नीचे दिए वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

  • onlinebseb.in

  • biharboardonline.bihar.gov.in

  • biharboardonline.com

26 मार्च को जारी हुआ इंटर रिजल्ट, जानें कैसा रहा

बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल पास प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा जो कि पिछले वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम है. आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया. कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया.

कब जारी हो सकते हैं परिणाम (Bihar Board 10th Result 2021 Date)

बीएसईबी 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद, जल्द ही 10वीं के रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. पिछले सालों के पैटर्न और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं क्लास के रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में घोषित कर सकते हैं.

जल्द जारी होगा रिजल्ट

इससे पहले बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा की ‘आंसर की’ 20 मार्च को जारी की थी. बोर्ड ने इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया गया था. कहा जा रहा है कि मैट्रिक के टॉपर वेरिफिकेशन, मेरिट लिस्ट, टॉपरों की कॉपियों की री-चेकिंग जैसे कार्य कुछ दिनों में पूरे कर लिए जाएंगे. टॉपरों के इंटरव्यू व वेरिफिकेशन होने के बाद रिजल्ट की डेट जारी कर दी जाएगी.

Bihar Board Matric Result 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर दें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब अपने रिजल्ट को चेक कर उसका प्रिंट ले लें.

साइट पर बनाए रखें नजर

बीएसईबी बिहार बोर्ड (Bihar Board of School Education) 10वीं परीक्षा 2021 के नतीजे 6 अप्रैल 2021 तक घोषिक किए जा सकते हैं. नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

इंटरमीडिएट की परीक्षा के रिजल्ट के बाद अब जारी होने वाला हैं मैट्रिक परीक्षा का परिणाम

इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम अपेक्षानुसार समय पर जारी करने के बाद अब बोर्ड का पूरा ध्यान मैट्रिक परीक्षा 2021 (Matric Examination 2021) का परिणाम जारी करने पर केंद्रित हो गया है। बीएसईबी (BSEB) के चेयरमैन आनंद किशोर ने इस बारे में कहा है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

पिछले साल यह था मैट्रिक का पास प्रतिशत

पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 विद्यार्थी पास हुए थे. परीक्षा परिणाम 26 मई को जारी किया गया था. बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 524217 सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.

12वीं रिजल्ट में 78.04 फीसदी छात्र सफल

26 मार्च को जारी हुए इंटरमीडिएट रिजल्ट में कुल पास प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा जो कि पिछले वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम है. आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया. कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया.

होने वाला है टॉपर वेरिफेकेशन

अगले कुछ दिनों में मैट्रिक के टॉपर वेरिफिकेशन, मेरिट लिस्ट, टॉपरों की कॉपियों की री-चेकिंग जैसे कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. टॉपरों से इंटरव्यू में कॉपी में लिखे उत्तरों से जुड़े सवाल ही पूछे जाते हैं. इंटरव्यू भी विषय एक्सपर्ट्स के द्वारा ही लिया जाएगा. इंटरव्यू की ये प्रक्रिया जल्द ही संपन्न हो सकती है. टॉपरों के इंटरव्यू व वेरिफिकेशन होने के बाद रिजल्ट की डेट जारी कर दी जाएगी.

Bihar Board Result 2021 10th Class Date

परीक्षा की तारीख: 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक

रिजल्ट: अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में संभावित

आवेदन की स्क्रूटनी: अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में

कम्पार्टमेंट परीक्षा: मई 2021

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 LIVE Updates: मैट्रिक का रिजल्ट निकालने की तैयारी में बिहार बोर्ड, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट biharboardonline.com

कंपार्टमेंट परीक्षा का मिलेगा मौका

हालांकि, कोई स्टूडेंट यदि किसी एक या दो विषय की परीक्षा में असफल घोषित किया जाता है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है. बिहार बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षाका आयोजन मई या जून में किया जा सकता है.

यहां देखें अपना रिजल्ट

मीडिया खबरों के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा 5 अप्रैल 2021 को घोषित किये जाने की पूरी संभावना है। हालांकि, बीएसईबी द्वारा आधिकारिक रूप से इस परीक्षा परिणामों की घोषणा की तारीख जारी नहीं की गयी है, इसलिए परीक्षार्थी बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2021 डेट के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं

ट्विटर अकाउंट पर जारी किया जाएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

सबसे पहले बीएसईबी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021 तारीख घोषित किया जाएगा. छात्रों को अधिक अपडेट के लिए बीएसईबी आधिकारिक साइट और सोशल मीडिया खातों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक की परीक्षा में 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल में 837803 लड़कियां थीं, और 846663 लड़के थे.

पिछले साल यह था मैट्रिक का पास प्रतिशत

पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 विद्यार्थी पास हुए थे. परीक्षा परिणाम 26 मई को जारी किया गया था. बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 524217 सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.

खत्म होने वाला है 16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार

10वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके 16 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. बिहार बोर्ड के अनुसार इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 8 लाख 46 हजार 663 छात्र और 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं शामिल रहीं. 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था.

इस बार 1525 केंद्रों पर संपन्न हुई थी परीक्षा

इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के कुल 1525 केंद्र पर संपन्न हुई थी. सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र पटना में बनाए गए थे. वहीं बोर्ड की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रुम भी बनाया गया था और नंबर भी जारी किए गए थे.

5 अप्रैल तक रिजल्ट जारी होने की थी संभावना

अभी तक संभावना जताई जा रही थी कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 के नतीजे 5 अप्रैल तक जारी किए जा सकते हैं,लेकिन अब होली के कारण 10वीं के नतीजे सात दिनों की देरी से जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जल्द जारी करने को लेकर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं.

यहां देख सकेंगे रिजल्ट

  • onlinebseb.in

  • biharboardonline.com

  • biharboardonline.bihar.gov.in

  • biharboard.online

  • biharboard.ac.in

ऐसे करें बिहार बोर्ड के परिणाम को चेक

  • स्टेप 1: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के लिए किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट जैसे – biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर दें.

  • स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: अब अपने रिजल्ट को चेक कर उसका प्रिंट ले लें.

इस बार 1525 केंद्रों पर संपन्न हुई थी परीक्षा

इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के कुल 1525 केंद्र पर संपन्न हुई थी. सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र पटना में बनाए गए थे. वहीं बोर्ड की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रुम भी बनाया गया था और नंबर भी जारी किए गए थे.

पिछले साल यह था मैट्रिक का पास प्रतिशत

पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 विद्यार्थी पास हुए थे. परीक्षा परिणाम 26 मई को जारी किया गया था. बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 524217 सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.

फरवरी में आयोजित हुई थी परीक्षा

इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड अब मैट्रिक के नतीजे अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है. 1525 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई इस साल मैट्रिक बोर्ड एग्जाम में करीब 16.84 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम 17-24 फरवरी के बीच आयोजित किए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें