Bhojpuri News: दुनियाभर में भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हो रही है. दर्शक इनकी फिल्मों को खूब पसंद करते है. ऐसे में लोग अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में छोटी से छोटी चीजों को जानना चाहते है. वहीं, पॉपुलैरिटी के मामले में भी इंडस्ट्री के अभिनेता लगातार बॉलीवुड के कलाकारों को टक्कर दे रहे है. पवन सिंह, अक्षरा सिंह, मोनालिसा, मनोज तिवारी, रवि किशन जाने माने अभिनेता है. इनके प्रशंसक इनके बारे में सबकुछ देखना और जानना चाहते है.
पवन सिंह ने 80 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
अक्षरा सिंह की एक्टिंग से लेकर सुंदरता तक के सभी दीवाने है. इन्हें लोग देखना खूब पसंद करते है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षरा भोजपुरी की सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है. उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रूपए बताई जाती है. वहीं, भोजपुरी के सलमान खान कहे जाने वाले पवन सिंह ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बताया जाता है कि इनकी नेटवर्थ 40 करोड़ के आसपास है. दूसरी ओर मनोज तिवारी एक्टर के साथ-साथ गायक भी है. इन्होंने अपनी अदाकारी और गायकी से सभी का दिल जीता है. इनके बारे में कहा जाता है कि यह 24 से 25 करोड़ की संपत्ति के मालिक है.
मोनालिसा लाखों में करती हैं चार्ज
रवि किशन सिनेमा के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय है. इन्होंने इंडस्ट्री में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. रिपोर्ट के अनुसार इनकी नेटवर्थ 21 करोड़ रूपए से अधिक है. अभिनेत्री मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. यह अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है. बताया जाता है कि यह लाखों में चार्ज करती है और इनके पास करीब 35 करोड़ की संपत्ति है.
Published By: Sakshi Shiva