24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी स्टार पवन सिंह तलाक मामले में गवाही देने पहुंचे कोर्ट, नहीं पहुंची ज्योति, देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़

भोजपुरी स्टार के वकील सुदामा सिंह ने कहा कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक मामले की सुनवाई चल रही है. इसी को लेकर पवन सिंह गवाही देने आये थे. उन्होंने अपने पक्ष में सार्थक गवाही दी है. पवन सिंह के आने की जानकारी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में उनके समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी.

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता और मशहूर गायक पवन सिंह बुधवार को आरा सिविल कोर्ट में पेश हुए. वह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के मामले में गवाही देने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे थे. पवन सिंह ने फैमिली कोर्ट में जज श्वेता सिंह के सामने अपनी बात रखी. वह चार महीने के अंदर तीसरी बार कोर्ट पहुंचे हैं. इससे पहले 7 अक्टूबर को भी भोजपुरी स्टार पवन सिंह सुनवाई के लिए आरा सिविल कोर्ट पहुंचे थे. इधर, पवन सिंह के आरा कोर्ट पहुंचने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी. पवन सिंह को देखने को लेकर फैंस में होड़ मची रही. काफी मशक्कत और कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कर्मियों ने पवन सिंह को कोर्ट के अंदर पहुंचाया.

तलाक मामले में गवाही देने आए थे पवन सिंह

भोजपुरी स्टार के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक मामले की सुनवाई चल रही है. इसी को लेकर पवन सिंह गवाही देने आये थे. उन्होंने अपने पक्ष में सार्थक गवाही दी है. अब अगली तारीख पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी सिर्फ ट्रायल चल रहा है. दोनों पक्षों की गवाही के बाद अंतिम बहस होगी. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक गवाही चली. इस मामले में अब तक चार बार गवाही हो चुकी है. कोर्ट में गवाही के दौरान पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह नहीं आयीं थी. केस में अपनी गवाही देने के लिए बुधवार को भोजपुरी सिने स्टार अकेले आए थे.

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाए हैं कई गंभीर आरोप

पावर स्टार पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट और गर्भपात जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर शादी के बाद प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने एक्टर के खिलाफ मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप भी लगाए थे. इस संबंध में ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मुकदमा किया था जिसके बाद कोर्ट में मामला पहुंचा. जहां पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह की कई बार काउंसिलिंग भी की गई. लेकिन वो भी विफल रहा.

Also Read: सोनपुर मेला में गौहर जान के राग मल्हार गाते ही हो गयी थी बारिश, पर्शियन कलाकारों ने पहली बार किया था थियेटर

लगभग दो साल से चल रहा पवन सिंह का तलाक का मामला

अभिनेता सह गायक पवन सिंह की ओर से अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए नौ अक्टूबर, 2021 को आरा की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी गयी थी. उसके बाद ज्योति सिंह इस साल 28 अप्रैल को आरा की फैमिली कोर्ट पहुंची थीं. उस दिन ज्योति सिंह की ओर से अंतरिम भरण पोषण की मांग की गयी थी. उसके तहत ज्योति सिंह की ओर से तहत प्रति माह साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की गयी है. उसके बाद से ही मामला कुटुंब न्यायालय में चल रहा है. उसे लेकर पहली बार दोनों के बीच काउंसिलिंग करायी जा चुकी है. पिछले साल मई माह में भी दोनों कोर्ट पहुंचे थे. उस समय भी प्रधान न्यायाधीश की ओर से समझौता कराने की कोशिश की गयी थी. उस समय भी बात नहीं बनी थी.

Also Read: अक्षरा सिंह का ‘पटना की लड़की हैं’ गाना रिलीज, साउथ की फिल्‍मों की तरह एक्शन दिखी भोजपुरी सुपर स्टार एक्ट्रेस

पवन सिंह ने 2018 में ज्योति सिंह से की थी शादी

बता दें कि पवन सिंह ने दो बार शादी की है. पहली बार 2014 में उन्होंने नीलम से शादी की थी, लेकिन नीलम शादी के कुछ वक्त बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. नीलम की मौत के तीन साल बाद पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से दोबारा शादी की. लेकिन ये शादी भी असफल रही. शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ जो तलाक तक पहुंच गया है. पवन सिंह किसी भी हाल में तलाक लेना चाहते हैं और इसलिए लगातार कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है.

Also Read: Video: केके पाठक के औचक निरीक्षण से पटना के स्कूलों में मचा हड़कंप, दो हेडमास्टरों पर गिरी गाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें