आरा/चौसा : चौसा के महादेवा घाट पर रविवार को गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजपुर थाने के सरेंजा गांव निवासी गोविंद जायसवाल के रूप में की गयी. वह अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए जल लेने गंगा नदी में गया था, जहां डूब गया. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, अनूप जायसवाल का पुत्र गोविंद अपने साथियों के साथ बरमेश्वरनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रविवार को घर से निकला था. इस दौरान वह गंगाजल लेने के लिए चौसा स्थित महादेव घाट पहुंचा. इसी क्रम में वह गंगा की उफनती लहरों में समा गया.
सोमवार की सुबह कुछ लोग गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी किसी का पैर गंगा में डूबे युवक के शव पर पड़ा. इससे गंगा स्नान करने गये लोगों में सनसनी मच गयी और लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. बाद में स्नान करने गयी सरेंजा गांव की महिलाओं ने शव की पहचान की.