33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर रेलवे को हरा उत्तर प्रदेश की टीम विजयी

बिहिया : बगही खेल मैदान पर मरहूम अलीम शेख की प्रथम पुण्यतिथि पर बिहार के दानापुर रेलवे और दिलदार नगर उत्तर प्रदेश के दाउदीया स्पोर्टिंग क्लब के बीच रविवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया़ मैच का उद्घाटन शाहपुर के विधायक राहुल तिवारी और आरा के विधायक डॉ़ अनवर आलम ने बॉल में किक […]

बिहिया : बगही खेल मैदान पर मरहूम अलीम शेख की प्रथम पुण्यतिथि पर बिहार के दानापुर रेलवे और दिलदार नगर उत्तर प्रदेश के दाउदीया स्पोर्टिंग क्लब के बीच रविवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया़ मैच का उद्घाटन शाहपुर के विधायक राहुल तिवारी और आरा के विधायक डॉ़ अनवर आलम ने बॉल में किक लगाकर की.

इस अवसर पर विधायक द्वय और अन्य वक्ताओं ने खेल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के युवाओं में जहां खेल के प्रति रुचि जागृत होती है, वहीं छात्रों व खिलाडि़यों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना उत्पन्न होती है़ इसके पूर्व बगही पहुंचने पर दोनों विधायकों का स्थानीय लोगों व आयोजकों ने फुल-मालाओं से भव्य स्वागत किया . स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान गाकर विधायकों का स्वागत किया .

मैच में भारी उतार-चढ़ाव के बीच दानापुर रेलवे और दाउदीया स्पोर्टिंग क्लब की टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद मैच रेफरी ने पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया. पांच-पांच गोलों के पेनाल्टी शूट आउट में दानापुर रेलवे की टीम ने जहां दो गोल दागे ,वहीं दाउदीया स्पोर्टिंग क्लब देवइथा, उत्तर प्रदेश की टीम ने तीन गोल जमाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया. इस अवसर पर जुबेर खान, कादिर खां, भोला राय, पूर्व मुखिया ददन सिंह यादव, मुखिया फजलू रहमान, सीताराम यादव, श्रीराम महतो, बीइओ सत्येंद्र कुमार, थानाध्यक्ष एसके दूबे, प्रो़ राजेंद्र मनियारा समेत अनेक लोग मौजूद रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें