18 अगस्त को रमना मैदान में होनेवाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजपुरी भाषा का भी उपयोग कर सकते है. ये बातें सांसद अश्विनी चौबे ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की कुल 11 योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुर को पावन धरती को ही चुना है.
यह भोजपुर वासियों के लिए सौगात की बात है. उन्होंने कहा कि भोजपुर वासियों की बहुत दिनों से मांग थी की भोजपुरी भाषा को अष्टम अनुसूची में शामिल किया जाये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजपुरी भाषा का उपयोग कर आशा है कि अष्टम अनुसूची में भोजपुरिया भाषा को शामिल करने का संकेत दे सकते हैं.
उन्होंने कहा कि काफी दिनों से अष्टम अनुसूची में शामिल करने की मांग की जा रही थी. सांसद श्री चौबे ने आरा – कोईलवर पुल के बारे में कहा कि आजादी के बाद किसी सरकार ने कोईलवर पुल की निर्माण की बात नहीं सोची थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे बिहार वासियों को यह सौगात दी है.