33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात में नाच देखने के विवाद में मारपीट, दूल्हा समेत कई घायल

बिहिया़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के आनर गांव में शुक्रवार की रात आयोजित शादी समारोह में नाच देखने के विवाद में बराती और सराती के बीच जम कर हुई़ मारपीट की इस घटना में दूल्हा समेत कई लोग जख्मी हो गय़े जख्मी दूल्हे को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना भेजा गया, जिसके कारण शादी […]

बिहिया़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के आनर गांव में शुक्रवार की रात आयोजित शादी समारोह में नाच देखने के विवाद में बराती और सराती के बीच जम कर हुई़ मारपीट की इस घटना में दूल्हा समेत कई लोग जख्मी हो गय़े जख्मी दूल्हे को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना भेजा गया, जिसके कारण शादी की रस्म टल गयी़ जानकारी के अनुसार आनर गांव में सोनवर्षा थाना क्षेत्र के महादेवगंज से बरात आयी थी़ घटना के बाद बरातियों और सरातियों में भगदड़ तथा अफरा-तफरी मच गयी़
जानकारी के अनुसार नाच में नर्तकियों को पैसा देकर बार-बार नाच में खलल डालने को लेकर बराती और गांव के नाच देखनेवाले आपस में भिड़ गय़े देखते-ही-देखते समियाना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया़ जम कर मारपीट हुई और ईंट-पत्थर चले, जिसमें कई लोग चोटिल हो गय़े इस दौरान बीच-बचाव के क्रम में दूल्हा को भी चोटें आयी.
घायल दूल्हा का आरा में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया़ जानकारी के अनुसार फिलहाल लोगों की पहल पर पुन: शादी की रस्म के लिए प्रयास किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें