33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने की लालू से मुलाकात

बक्सर जाने के क्रम में जगह-जगह हुआ लालू का स्वागत आरा : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना से चक्की (बक्सर) जाने के क्रम में भोजपुर जिले में राजद कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं आम लोगों द्वारा फूल-माला से स्वागत किया गया. राजद सुप्रीमो के स्वागत में कोईलवर से लेकर रानी सागर तक तोरण द्वार […]

बक्सर जाने के क्रम में जगह-जगह हुआ लालू का स्वागत
आरा : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना से चक्की (बक्सर) जाने के क्रम में भोजपुर जिले में राजद कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं आम लोगों द्वारा फूल-माला से स्वागत किया गया. राजद सुप्रीमो के स्वागत में कोईलवर से लेकर रानी सागर तक तोरण द्वार बनाये गये थे.
शाहपुर संवाददाता के अनुसार चक्की जाने के क्रम में राजद सुप्रीमो एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद का शाहपुर प्रखंड के बिलौटी, शाहपुर थाना के समीप, रानीसागर सहित जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों द्वारा पोस्टर लगा कर कई स्थानों पर तोरण द्वार बनाये गये थे.
उनका काफिला शाहपुर के आसपास जैसे ही पहुंचा सैकड़ों उत्साहित समर्थकों द्वारा उनके समर्थन में नारे लगाये गये, जिसका अभिवादन लालू प्रसाद ने किया. कार्यकर्ताओं द्वारा मानव श्रृखंला बना कर फूलों की बारिश कर भव्य स्वागत की गयी.
इसके साथ ही बैंड-बाजे व घुड़सवारों द्वारा भी करतब दिखा कर उनका स्वागत किया गया. वहीं शाहपुर हाइस्कूल के समीप स्वागत कार्यक्रम के नेतृत्व राजद के प्रदेश महासचिव बिनोद तिवारी ने किया. शाहपुर हाइस्कूल के समीप से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफिले के साथ ही सैकड़ों वाहनों के साथ बिनोद तिवारी मुन्ना का काफिला भी चक्की के लिए रवाना हुआ.
इस अवसर पर चंदन सिन्हा, मुन्ना पांडेय, रवि यादव, कमलेश पांडेय, रमेश मिश्र, भईया जी, मनोज पांडेय, पशुपती पांडेय, जदु पांडेय, राजेश मिश्र, लक्ष्मण सिंह यादव, संतोष पासवान, ललन यादव, लाल बाबु सिंह, राजेंद्र मिश्र, प्रभु मिश्र, राघवेंद्र मिश्र, कृष्णा प्रसाद, मो मोख्तार साह, बिहारी सिंह, तेजनारायण यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
सौंपा ज्ञापन : नियोजित शिक्षकों द्वारा पांचवें दिन भी वेतनमान को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के समीप प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय से बैनर के साथ जुलूस निकाला. शिक्षकों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के शाहपुर पहुंचने पर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. सुप्रीमो ने शिक्षकों को पूरी तरह भरोसा दिलाया. बिहिया संवाददाता के अनुसार बिहिया.
पटना से चक्की जाने के दौरान सोमवार को एनएच 84 पर राजद सुप्रीमो का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया़ बिहिया चौरास्ता, अमराई नावादा तथा रानीसागर समेत अन्य कई जगहों पर फूल-माला और गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत कार्यक्रम में काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल रह़े वहीं प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का हड़ताल सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा़ हड़ताल के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित हो गया है़
सोमवार को चक्की जाने के क्रम में बिहिया चौरास्ता के समीप नियोजित शिक्षकों ने लालू प्रसाद को एक ज्ञापन दिया और वेतनमान दिलवाने की मांग की़ इस मौके पर चंदेश्वर सिंह, पवन कुमार मिश्र, बिक्रम कुमार, श्याम सुंदर सिन्हा, विनय जी, विजय सिंह, राजेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थ़े
कोईलवर संवाददाता के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बक्सर जाने के क्रम में कोईलवर पुल पर भव्य स्वागत किया गया़ कोईलवर पुल पर राजद कार्यकर्ताओं ने अपने सुप्रीमो के इंतजार में घंटों इंतजार करते दिख़े लालू प्रसाद के वाहनों का काफिला जैसे ही पुल में प्रवेश किया़
उत्साहित कार्यकर्ता पुल में अंदर चले गये और उनके वाहन आते ही फूल-मालाओं बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया़ इस मौके पर मिथिलेश कुमार, पंकज सिंह, डॉ अशरफ अली समेत सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें