वारदात . लोगों ने आरा- पटना मुख्य राज्य मार्ग को जाम कर किया प्रदर्शन
Advertisement
गीधा में चौकीदार की गला रेत कर हत्या
वारदात . लोगों ने आरा- पटना मुख्य राज्य मार्ग को जाम कर किया प्रदर्शन तीन घंटे तक जाम रहा हाइवे, मची रही अफरातफरी एसडीओ व एसडीपीओ के आश्वासन पर छूटा जाम ग्रामीणों ने मुसहर टोली से हजारों लीटर शराब भी बरामद की कहा, पुलिस को नहीं मिलती शराब आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र की गीधा […]
तीन घंटे तक जाम रहा हाइवे, मची रही अफरातफरी
एसडीओ व एसडीपीओ के आश्वासन पर छूटा जाम
ग्रामीणों ने मुसहर टोली से हजारों लीटर शराब भी बरामद की
कहा, पुलिस को नहीं मिलती शराब
आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र की गीधा दलित बस्ती में एक चौकीदार की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से शव को छिपा दिया था. बाद में जानकारी मिलने के बाद खबर आग की तरह फैल गयी. ग्रामीण उग्र हो गये और शव को बरामद किया गया. मृतक की पहचान गीधा गांव निवासी स्व रामजीवन राम के 28 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र पासवान के रूप में की गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने आरा- पटना मुख्य मार्ग को गीधा के समीप जाम कर दिया. तीन घंटे तक जाम लगा रहा. बाद में मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ अरुण प्रकाश व एसडीपीओ संजय कुमार के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.
द्वय पदाधिकारियों ने अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. बताया जा रहा है कि मृतक वीरेंद्र कृष्णगढ़ थानांतर्गत गुंडी गांव का चौकीदार था. वह अपनी मां से मिलने के लिए गांव आया हुआ था. शुक्रवार को सुबह नौ बजे वह घर से गुंडी जाने के लिए निकला था. लेकिन इसी बीच मुसहर टोली में उसकी हत्या कर दी गयी और शव को छुपा दिया गया.
तीन घंटे जाम से मच गया त्राहिमाम : हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों व परिजनों ने आरा-पटना पथ को मध्य विद्यालय, गीधा के समीप दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार के आश्रित को नौकरी दिये जाने व दोषियों को पकड़ने की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अरुण प्रकाश, एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष पंकज सैनी, सीओ मृत्युंजय कुमार, बीडीओ सुलेखा कुमारी मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ द्वारा दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम खत्म हुआ. इधर पुलिस ने इस मामले आठ नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी.
पूर्व के विवाद में घटना को दिया गया है अंजाम : मृतक के भाई छोटू की माने तो वीरेंद्र अक्सर ही मां सीता कुंवर से मिलने गांव आते थे. बीती रात भी गीधा आया था. मृतक के भाई ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व किसी बात के विवाद को लेकर मुसहर टोली के कुछ लोगों ने देशी कट्टा दिखाते हुए मारपीट की थी, जिसके बाद वीरेंद्र ने कोइलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी, जिसके बाद मुसहर व पासवान समुदाय के लोगों के बीच विवाद और गहराता गया.
मुसहर टोली से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद : गीधा मुसहर टोली में जिस स्थान पर चौकीदार की हत्या कर शव को छुपाया गया था. उस घर के आंगन में व मुसहर टोली के अन्य घरों से सैकड़ों गैलेन ग्रामीणों ने बरामद किया, जिसमें हजारों लीटर अवैध महुआ शराब छुपाकर रखी गयी थी. जिसे ग्रामीणों ने निकाल नेशनल हाइवे 30 पर रख दिया. और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार व पुलिस की मिलीभगत का आरोप भी लगाया. साथ ही कहा कि छापेमारी में पुलिस को शराब नहीं मिलती लेकिन ग्रामीणों ने एक घंटे में गीधा मुसहर टोली से हजारों लीटर शराब बरामद कर दिया. यह एक मुसहर टोली की बात नही है. हर दलित बस्ती में शराब का यही नजारा देखने को मिलेगा.
हजारों लीटर महुआ शराब नष्ट : ग्रामीणों ने गीधा मुसहर टोली के कई घरों से 20 लीटर के एक सौ डिब्बे में बंद लगभग तीन हजार लीटर महुआ शराब निकाल सड़क पर रख दिया. पदाधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने नष्ट कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि सूबे में शराबबंदी सिर्फ कहने को है. हर दलित बस्ती में खूब शराब बिकती है. इधर हत्या के बाद 50 घरों की इस मुसहर टोली से सभी दलित समुदाय के लोग फरार हो गये. जैसे लग रहा था सोची समझी साजिश है.
इतने भारी पैमाने पर शराब की हो रही थी तस्करी, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
इतने भारी पैमाने पर शराब की बरामदगी गीधा दलित बस्ती से की गयी लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. सवाल यह है कि गीधा में चौकीदारी करते हुए वीरेंद्र पासवान दलित बस्ती में क्या करने गया था. पूर्व की दुश्मनी में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है, लेकिन हकीकत क्या है यह तो पुलिसिया अनुसंधान में ही पता चल पायेगा. शराब की भारी खेप बरामद की गयी है और पुलिस अनजान बनी रही. यह सवाल भी लोगों के बीच बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement