Advertisement
प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरा : शिक्षाकर्मी के पुत्र को उसकी प्रेमिका के साथ पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. नवादा थाने के जवाहर टोला इलाके से दोनों को पकड़ा पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस के सामने दोनों ने साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. पुलिस को दोनों ने शादी की तस्वीर व कोर्ट मैरेज का कागजात […]
आरा : शिक्षाकर्मी के पुत्र को उसकी प्रेमिका के साथ पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. नवादा थाने के जवाहर टोला इलाके से दोनों को पकड़ा पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस के सामने दोनों ने साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. पुलिस को दोनों ने शादी की तस्वीर व कोर्ट मैरेज का कागजात भी पुलिस को दिखाया. पुलिस ने बताया कि दोनों का कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.
नवादा मुहल्ला के रहनेवाले शिक्षाकर्मी ने अपने पुत्र को अगवा करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसमें जवाहर टोला निवासी नागेंद्र पासवान व उसके परिजनों को आरोपित बनाया गया था. नागेंद्र पासवान अपनी बेटी की शादी उनके पुत्र से करना चाहते थे.
इससे इन्कार करने पर उसने उनके बेटे शुभम को अगवा कर लिया गया था. इसे लेकर शिक्षाकर्मी द्वारा एसपी से अपने पुत्र की बरामदगी को लेकर कई बार गुहार भी लगायी थी. छानबीन में जुटी पुलिस को सोमवार को जवाहर टोले में दोनों के होने की सूचना मिली.
इस आधार पर छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया. वहीं मैट्रिक की पढ़ाई करनेवाला प्रेमी युगल का कहना था कि उसने मंदिर में शादी कर ली है. कोर्ट मैरेज भी कर लिया है और अब पूरी जीवन साथ रहना चाहते हैं. दोनों ने शादी का प्रमाण भी दिखाये जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement