इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा में रविवार को एक युवक को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल की पहचान मो वसीम के रूप में हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना आपसी विवाद का नतीजा है. मो वसीम के भाई अमन खान ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक उनकी बहन के घर के पास गाली-गलौज कर रहे थे. जब उनकी बहन ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने उल्टे उन्हें ही बुरा-भला कहा. इसके बाद मो वसीम युवकों को समझाने पहुंचे, जिस पर युवकों ने हमला कर दिया. हमले के बाद घायल को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए अपनी छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

