13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. परीक्षा विभाग को बंद कराने व खुलवाने को लेकर छात्र राजद व एबीवीपी के कार्यकर्ता के बीच धक्का-मुक्की

टीएमबीयू में परीक्षा विभाग को बंद कराने व खुलवाने को लेकर छात्र राजद व एबीवीपी के कार्यकर्ता के बीच धक्का-मुक्की हो गयी

टीएमबीयू में परीक्षा विभाग को बंद कराने व खुलवाने को लेकर छात्र राजद व एबीवीपी के कार्यकर्ता के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. इसके बाद विवि में छात्र संगठनों ने हंगामा किया. फिर एबीवीपी के कार्यकर्ता विवि के बरामदे पर धरना पर बैठ गये. बात यहां तक नहीं रही. फिर दोनों छात्र संगठन के कार्यकर्ता परीक्षा विभाग को अपने कब्जे में ले लिया. डिग्री व प्रोविजनल जमा करने आ रहे छात्र-छात्राओं का आवेदन लेने लगे. परीक्षा नियंत्रक भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. मामला बिगड़ता देख विवि के प्रॉक्टर प्रो एसडी झा व विवि थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया. प्रॉक्टर ने कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों को परीक्षा विभाग से बाहर किया. नाराज विद्यार्थियों के समर्थन में एबीवीपी ने विवि को कराया बंद

टीएमबीयू में मंगलवार को डिग्री व प्रोविजनल नहीं मिलने से नाराज विद्यार्थियों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विवि को बंद कराया. व्यवस्था से खिन्न होकर हंगामा किया. इस दौरान परीक्षा विभाग सहित अन्य सभी शाखाओं को अधिकारी और कर्मियों को बाहर निकाल दिया. इसी क्रम में आंदोलित छात्रों ने परीक्षा विभाग के पेंडिंग शाखा में बंद कराने के लिए घुसे और शाखा के टेबल को उलटा दिया. विद्यार्थियों के हंगामे के बीच विवि में दिन भर अफरातफरी का माहौल बना रहा.

रजिस्ट्रार ने मामले को लेकर प्रभारी कुलपति से बात की

विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने पूरे मामले को लेकर प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा से मोबाइल पर बात की और मामले की जानकारी दी. प्रभारी कुलपति ने कहा कि मामले में सभी समन्वयक बनाकर दस्तावेज तैयार कराने का काम करें, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी नहीं हो. दरअसल, मामले को लेकर आंदोलित विद्यार्थी रजिस्ट्रार कार्यालय को बंद कराने गये थे. डिग्री व प्रोविजनल नहीं मिलने की शिकायत की. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस बाबत रजिस्ट्रार ने मौके से ही प्रभारी कुलपति को मोबाइल से जानकारी दी.

छात्रहित को लेकर नहीं किया जायेगा समझौता

परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय ने कहा कि छात्रहित को लेकर समझौता नहीं किया जायेगा. कहा कि रजिस्ट्रार से वार्ता कर सीनेट हॉल को खुलवा कर विद्यार्थियों को प्रोविजनल दिया गया. विवि अध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्या लगातार अनसुनी विवि में की जा रही है. मौके पर जिला संयोजक सूर्य प्रताप, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन रॉय, ऋषि महतो, नगर मंत्री पीयूष भारती, शिवसागर, हर्षवर्धन, किशन सोनी, प्रतुष, शिवम कन्हैया, नीतीश, आनंद, अमरजीत, सुधांशु, लक्ष्मण आदि मौजूद थे.

छात्र राजद की पहल से मिला प्रोविजनल

छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि विवि बंद रहने से विद्यार्थियों का काम नहीं हो रहा था. इस बाबत विद्यार्थी को लेकर परीक्षा विभाग को खाेलवाया गया. परीक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं का प्रोविजनल से संबंधित आवेदन लेकर त्वरित गति से काम कराया गया, ताकि दूर-दराज से आये विद्यार्थियों को प्रोविजनल मिल सके. छात्र नेता कहा कि उनकी सक्रियता से छात्र-छात्राओं को प्रोविजनल मिला है.

कोट

परीक्षा विभाग से करीब तीन हजार प्रोविजनल व तीन सौ डिग्री प्रदान की गयी है. प्रोविजनल के लिए प्राप्त आवेदन पर और तैयार किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है.

डॉ कृष्ण कुमार, परीक्षा नियंत्रक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel