10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बाबा साहेब के संघर्षों पर चर्चा जरूरी : डॉ लक्ष्मण यादव

नवगछिया के सम्राट अशोक भवन में ज्योतिबा फुले-डॉ आंबेडकर जयंती और बीपी मंडल के स्मृति दिवस पर समारोह हुआ

नवगछिया सामाजिक न्याय आंदोलन सहित अन्य बहुजन संगठनों के बैनर तले शनिवार को नवगछिया के सम्राट अशोक भवन में ज्योतिबा फुले-डॉ आंबेडकर जयंती और बीपी मंडल के स्मृति दिवस पर समारोह हुआ. मौके पर बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई की ठोस बुनियाद रखने वाले संगठन त्रिवेणी संघ के प्रदेश सचिव गणपति मंडल को याद किया गया. गणपति मंडल पुनामा गांव के निवासी थे. मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर और चर्चित किताब प्रोफेसर की डायरी के लेखक डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि वह लोग आज डॉ आंबेडकर पर फूल माला चढ़ा रहे हैं, जो उनके विचारों पर ताला लगा रहे हैं. संविधान को तोड़ रहे हैं. वैसे बहुरुपिये भाजपा-आरएसएस वालों को पहचानने में भूल नहीं करना है. बाबा साहेब को याद करना महत्वपूर्ण है,उनके संघर्षों पर चर्चा जरूरी है. सबसे जरूरी यह समझना है कि अगर आज वह होते तो क्या कर रहे होते. आज के दौर में ज्योतिबा फुले, डॉ आंबेडकर, बीपी मंडल और गणपति मंडल जैसे नायक होते, तो वह हाशिए के समाज के हक-अधिकार के लिए संघर्ष संगठित कर रहे होते और संविधान बचाने के लिए भाजपा-आरएसएस को समाज व सत्ता से बाहर करने के लिए बहुजन समाज को गोलबंद कर रहे होते. दरौली सीवान के भाकपा-माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों-पिछड़ों का नारा जय श्री राम नहीं हो सकता है. दबाये-सताये गये अधिकारहीन लोगों का नारा जय संविधान होगा. सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के राज्य संयोजक रिंकू यादव ने कहा कि बिहार में जिन ताकतों को पीछे धकेल दिया गया था,वह ताकतें फिर से पुराने दौर को वापस लाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. भाजपा-आरएसएस ने नीतीश कुमार को कठपुतली बना लिया है और वह बिहार की सत्ता पर सीधे काबिज होने की तैयारी कर रही है. कार्यक्रम का संचालन गौतम कुमार प्रीतम ने किया. सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के राज्य अध्यक्ष रामानंद पासवान, बहुजन इंटलेक्चुअल फोरम के संयोजक अभय, नसीब रविदास, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सहसचिव गौरी शंकर राय, त्रिवेणी संघ के प्रदेश सचिव रहे गणपति मंडल के पौत्र मुरारी यादव, किसान नेता महेश यादव, अधिवक्ता नंदलाल यादव, गोपालपुर विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि डब्ल्यू यादव ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel