दुर्गापूजा को देखते हुए नगर निगम ने शहर की सड़कों और गलियों को रोशन करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. मंगलवार को निगम की टीम ने 148 खराब स्ट्रीट लाइट्स दुरुस्त कर दी, जबकि 23 स्थानों पर लाइट खराब होने की शिकायतें मिली हैं, जिन्हें बुधवार तक ठीक किया जायेगा.
रोशनी शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि जहां-जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां तुरंत टीम भेजकर मरम्मत करायी जा रही है. दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक सभी लाइटों पर विशेष नजर रखी जा रही है. कहा कि दिन में ट्रैफिक में बाधा न आये, इसके लिए ज्यादातर मरम्मत का काम रात में किया जा रहा है.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शहर में नये स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद काली पूजा तक नयी लाइटें लगनी शुरू हो जायेगी. इसके बाद शहर और भी जगमग नजर आयेगा.
5.21 करोड़ की लागत से पांच चरणों में लगेगा लाइट्स
स्ट्रीट लाइट लगाने पर कुल पांच करोड़ 21 लाख 65 हजार 550 रुपये खर्च किये जायेंगे. काम को पांच चरणों में पूरा करने की योजना है. इसके लिए नगर निगम ने शहर के 51 वार्डों को पांच हिस्सों में बांटा है और प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गयी है.
राशि: 84,90,700 रुपये
वार्ड 11-20 :
लाइट्स : 789 राशि: 80,62,360 रुपये वार्ड 21-30 :लाइट्स : 1086
राशि: 1,14,37, 590 रुपये
वार्ड 31-39 :
लाइट्स : 983 राशि: 1,02,30,270 रुपये वार्ड 40-51:लाइट्स : 1374
राशि: 1,39,44,630 रुपये
बॉक्स मैटर
वार्डों में लगेंगे 5068 स्ट्रीट लाइट कोट एजेंसी चयन के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बुधवार को तकनीकी बिड खोली जायेगी और मूल्यांकन के बाद फाइनल कर लिया जायेगा.आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

