24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news गोराडीह के विशेष छात्रों को मिली ट्राइसाइकिल

बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर की ओर से बुधवार को गोराडीह प्रखंड के चार विशेष छात्रों में ट्राइ साइकिल का वितरण किया गया.

बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर की ओर से बुधवार को गोराडीह प्रखंड के चार विशेष छात्रों में ट्राइ साइकिल का वितरण किया गया. अभी तक गोराडीह प्रखंड के कुल 40 दिव्यांग छात्रों को उनके दिव्यांगता के हिसाब से सहायता किट उपलब्ध कराया गया है. गोराडीह समावेशी शिक्षा के बीआरपी अमित कुमार ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से छह से 18 वर्ष के बच्चों में यह मुहिम चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक गोराडीह प्रखंड से 40 बच्चे लाभान्वित हुए हैं. इस अभियान के तहत गोराडीह प्रखंड के नौ बच्चों को व्हीलचेयर, 18 बच्चों को ट्राई साइकिल और 13 बच्चों को एमआर कीट दिया गया है. आने वाले दिनों में प्रखंड क्षेत्र के 13 मूक बधिर छात्रों व बच्चों को किट दिया जायेगा. बिहार पंचायत नगर प्राथमिक शिक्षक संघ मूल के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला सचिव वीर शिवाजी ने बीआरपी अमित कुमार के कार्यों की सराहना की और प्रखंड के सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के विशेष छात्रों को प्रखंड क्षेत्र में चिन्हित करने की जरूरत है, ताकि ऐसे छात्रों को सरकारी सहायता मिल सके और उनका जीवन आसान हो.

साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी

नवगछिया यातायात व साइबर थानाध्यक्ष के रूप में डीएसपी अभिषेक कुमार ने योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकरों को जानकारी दी. कहा कि जागरूकता से ही साइबर अपराध को रोका जा सकता है. किसी भी अज्ञात फोन या मैसेज पर अपने बैंक से संबंधी जानकारी नहीं दी. साइबर ठगी के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर शिकयत करे. उसके बाद नजदीकी थाने में इसकी लिखित शिकायत करें. साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियम का पालन करने की अपील की. उन्होंने किसानों को कहा कि सड़क पर फसल रखने से बचने की जरूरत है. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

भाजपा नंदलालपुर मंडल की बैठक

कहलगांव पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र नंदलालपुर मंडल के जहानाटीकर गांव में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता नंदलालपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष रवि कुमार सिन्हा ने की. मुख्य अतिथि पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक इं ललन कुमार पासवान तथा नवगछिया जिला के प्रभारी तथा भागलपुर जिला कोर कमेटी के सदस्य गौरीशंकर सिंह उर्फ कन्हाई मंडल उपस्थित थे. मंच संचालन कृष्ण कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में चंद्रशेखर सिंह, जितेंद्र, राम प्रकाश, सूरज जायसवाल, गोलू, बीरबल उरांव तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel