इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर एक के पास किराये के मकान में रहने वाले भागलपुर नगर निगम के वाटर सप्लाई करने वाले सुरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी 74 वर्षीय नवरत्न देवी ने मंगलवार की अहले सुबह आग लगाकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों ने बताया कि नवरत्न दो बार लकवाग्रस्त हो गयी थी, इस कारण वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी. कहा जा रहा है कि बीमार होने के बाद उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह जगने के बाद वह शौच करने के लिए बाथरूम चले गये. जब वापस आया तो देखा कि घर से बाहर सड़क पर नवरत्न आग से जल रही है और स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा ही पानी डाल और चादर ढंक कर आग बुझाया गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गयी थी. परिजनों ने बताया कि घर में केरोसिन तेल उपलब्ध था. नवरत्न देवी ने केरोसिन छिड़क कर ही खुद को आग के हवाले किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण मोहल्ले में अधिकांश लोग जगे नहीं थे. इक्के दुक्के लोग जिन्होंने घटना को देखा, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. स्थानीय लोगों ने बताया कि दस मिनट तक वृद्धा सड़क पर ही जलती रही. जब तक आग पर काबू किया जाता तब तक वह सड़क पर गिर गयी थी और उनकी जान जा चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची इशाकचक पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. दोपहर बाद तक शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था. इशाकचक के थानाध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
किराये के मकान रहते थे दंपति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

