13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. स्पिनिंग मिल दुर्गा स्थान में नवरात्र की तैयारी पूरी

अलीगंज स्थित स्पिनिंग मिल दुर्गा स्थान मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी रविवार को पूरी कर ली गई. मंदिर में रंग-रोगन, सफाई, रोशनी व माइक की व्यवस्था कर दी गई

अलीगंज स्थित स्पिनिंग मिल दुर्गा स्थान मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी रविवार को पूरी कर ली गई. मंदिर में रंग-रोगन, सफाई, रोशनी व माइक की व्यवस्था कर दी गई. स्पिनिंग मिल कर्मचारी यूनियन के महामंत्री सूर्य नारायण मंडल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी पंडित राकेश झा दुर्गा पाठ करेंगे तथा पूजा के मुख्य आचार्य पंडित पंकज मिश्रा होंगे. पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्पिनिंग मिल कर्मचारी यूनियन के सदस्य एवं आनंद मार्ग कॉलोनी महेशपुर के श्रद्धालु संभाल रहे हैं. समाजसेवी अधिवक्ता निश्चित कुमार मिश्रा ने बताया कि यहां अस्थायी रूप से यूनियन द्वारा स्थापित प्रतिमा है और कलश स्थापना कर कलश विसर्जन की परंपरा निभाई जाती है.

कहा कि मिल बंद हो जाने के बाद से पूजा का आयोजन समाज के लोग मिलकर कर रहे हैं. पूजा व्यवस्था का भार पंकज मिश्रा, आलोक, दीपक और आशीष को सौंपा गया है. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे यथाशक्ति सहयोग दें. तैयारी के दौरान सूर्य नारायण मंडल, अधिवक्ता निश्चित कुमार मिश्रा, रंजन चौधरी, पंकज मिश्रा, दीपक, आशीष सहित यूनियन के कई सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel