14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news साहित्य इतिहास लेखन में मुख्य स्रोत : प्रो हितेंद्र

मुरारका कॉलेज में 12वीं बिहार इतिहास परिषद रविवार को नयी कार्यकारिणी गठन के साथ समापन हो गया.

शुभंकर, सुलतानगंज मुरारका कॉलेज में 12वीं बिहार इतिहास परिषद रविवार को नयी कार्यकारिणी गठन के साथ समापन हो गया. पैनल परिचर्चा में वैकल्पिक स्रोत व विमर्श संगोष्ठी में रवींद्र भारती विवि कोलकाता के प्रो हितेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि साहित्य इतिहास लेखन में मुख्य स्रोत है. बीआरए विवि मुजफ्फरपुर के प्रो अशोक अंशुमान ने साम्राज्यवादी इतिहासकारों के प्रयोग किये गये आर्काइव स्रोतों को ही एक स्रोत मानकर इतिहास लिखने की परंपरा को तोड़ने की बात कही. मुंगेर विवि के प्रो गिरीश चंद्र पांडे ने उपन्यास को एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में रेखांकित किया. प्रो नंदिता बनर्जी ने सिनेमा को ऐतिहासिक टेक्स्ट के रूप में इस्तेमाल करने की बात की. अध्यक्षता प्रो प्रभात कुमार शुक्ला ने की. उन्होंने कहा कि इतिहास लेखन में ऐतिहासिक प्रविधि का प्रयोग अति आवश्यक है. इसके बिना अराजकता का माहौल बनेगा. धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रो दयानंद राय ने किया. उन्होंने कहा कि 12वीं इतिहास परिषद काफी कम समय में मुरारका कॉलेज में हुआ, जिसकी जितनी प्रशंसा किया जाय, कम होगा. अधिवेशन में लगभग 250 लोगों की सहभागिता रही. प्रमाण पत्र दिया गया. स्थानीयता व क्षेत्रीयता के इतिहास को इस अधिवेशन से बढ़ावा मिलता है. प्रो कृष्णकांत मंडल ने कहा कि बहुत नहीं चाहने के बावजूद 12वीं इतिहास परिषद का आयोजन मुरारका कॉलेज में किया गया. प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने कहा कि यह आयोजन मेरे लिए गौरव की बात है. नैक मूल्यांकन में भी अच्छे अंक मिलेंगे. मौके पर प्रो राकेश कुमार, डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी, डॉ मुकेश कुमार, डॉ कुमार प्रभाष, डॉ राजीव कुमार, डॉ नागेंद्र तिवारी,प्रो हुमायूं हूंमा, प्रो रोहित कुमार, प्रो मनोज कुमार पांडे कार्यक्रम की सफलता को लेकर तत्पर दिखे.देश भर के विभिन्न जगह से शोधार्थियों ने अधिवेशन में भाग लिया है. मौके पर प्रो एसएन आर्य, प्रो सैयद जावेद रजा, दिल्ली से पंकज झा, मेघालय से अमरेंद्र कुमार ठाकुर, दिल्ली से प्रभात कुमार शुक्ला, प्रो अर्चना, प्रो रेणु कुमारी, डॉ सतीश कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ अभिमन्यु कुमार मौजूद थे. बॉक्स नयी कार्यकारिणी में लखनऊ के प्रो जाफरी बने अध्यक्ष सुलतानगंज. मुरारका कॉलेज में रविवार को 12वीं बिहार इतिहास परिषद की बैठक में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. सचिव प्रो दयानंद राय ने बताया कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष लखनऊ से प्रो एसजेडएच जाफरी को चुना गया. उपाध्यक्ष पटना के ओपी जयसवाल, दिल्ली के प्रो सतीश बावा, सचिव प्रो दयानंद राय, कोषाध्यक्ष प्रो अमरकांत सिंह, संयुक्त सचिव ऑफिस प्रभारी प्रो रेणु कुमारी, संयुक्त सचिव डॉ कृष्ण कुमार मंडल को चुना गया. प्रभागाध्यक्ष प्राचीन बिहार दिल्ली के प्रो स्निग्धा सिंह, मध्यकालीन बिहार प्रो पंकज झा, आधुनिक बिहार प्रो अशोक अंशुमन, समकालीन बिहार नीरजा सिंह सहित 16 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel