25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं में सांसद कोटे से लगी तीन हाइमास्ट लाइट बनी शोभा की वस्तु

नगर पंचायत अकबरनगर में चुनाव से पूर्व सांसद ने चार हाइमास्ट लाइट लगवायी. एक माह में चार लाइट में तीन हाइमास्ट लाइट शोभा की वस्तु बन गयी है.

नगर पंचायत अकबरनगर में चुनाव से पूर्व सांसद ने चार हाइमास्ट लाइट लगवायी. एक माह में चार लाइट में तीन हाइमास्ट लाइट शोभा की वस्तु बन गयी है. नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने बताया एक हाइमास्ट लाइट किसी तरह कम रोशनी देकर जलता है, लेकिन तीन हाइमास्ट लाइट नहींं जल नहीं रही है. थाना चौक, शिव मंदिर अकबरनगर, वार्ड आठ स्थित राधा कृष्ण मंदिर, वार्ड नो स्थित विषहरी स्थान के समीप व वार्ड तीन में मस्जिद के पास लगायी गयी है. थाना चौक छोड़ अन्य तीन स्थानों पर लगी हाइमास्ट लाइट नहीं जल रही है. स्थानीय लोगोंं ने बताया कि चुनाव में वोट लेने के लिए लाइट लगा दी, लेकिन लोगों को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है. लोगों ने आरोप लगाया कि बेहतर कंपनी की लाइट नहीं है. लाइट जलने से यात्रियों, राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होती. नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी ने बांका के सांसद को हाइमास्ट लाइट लगने के बाद जलने में आ रही असुविधा को लेकर पत्र लिखा है. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि लाइट लगाने वाले कंपनी और संवेदक को जानकारी दी गयी है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.

अग्निपीड़ितों में राहत सामग्री वितरित

रंगरा चौक प्रखंड के उसरहिया में अग्निपीड़ितों में राहत सामग्री वितरित की गयी. अग्निपीड़ित 206 परिवारों को रंगरा गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण किया, इसमें मुख्य रूप से रंगरा के पंकज ठाकुर, अजहर आलम, फारूक अली, व कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के सहयोग से अग्निपीड़ितों को सूखा राशन व अनाज मुहैया कराया गया.

पक्षी मित्र अभियान का शुभारंभ

जिले के मदन अहिल्या महिला काॅलेज प्रांगण में कार्यकर्ताओं ने विकासार्थ विद्यार्थी के तत्वावधान मेंं पक्षी मित्र अभियान चलाया. अभाविप कार्यकर्ता कुसुम ने बताया कि इस अभियान के तहत चिड़ियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गयी. अभाविप के काॅलेज अध्यक्ष सह नगर सह मंत्री साक्षी भारद्वाज ने बताया कि तेज धूप को देखते हुए हम सभी अभाविप कार्यकर्ताओं ने पक्षी मित्र अभियान की शुरुआत अपने काॅलेज कैंपस में किया है. आगे हम सभी अपने-अपने गांव में इस अभियान को तेज करेंगे. मौके पर कुसुम, दीक्षा, निक्की, सोनम, सोनाली, आरती, भवानी, शिवानी, सिखा, प्रिया मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें