टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा चल रही है. इसी कड़ी में विवि के बहुद्देशीय प्रशाल सेंटर पर मंगलवार को मात्र दो विवि के सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गयी है. जबकि परीक्षा नियमानुसार सेंटरों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों की तैनाती की जाती है, लेकिन विवि में चल रही परीक्षा में किसी सेंटर पर पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है. ऐसे में विवि के बहुद्देशीय प्रशाल सेंटर पर परीक्षा में नियम का उल्लंघन सामने आ रहा है. परीक्षार्थी मोबाइल साथ लेकर परीक्षा दे रहे हें. बताया जा रहा है कि परीक्षा के बीच में परीक्षार्थी सेंटर से भी बाहर चले जाते हैं. सेंटर के बाहर व शौचालय में चिट-पूर्जा फेंका हुआ है. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक शिक्षक ने कहा कि परीक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था नहीं की गयी है. परीक्षार्थी मोबाइल जबरदस्ती अपने साथ रखते हैं. ऐसे में सवाल विवि प्रशासन पर सवाल उठने लगा है.
दूसरी तरफ केंद्राधीक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर गौतम कुमार ने कहा कि परीक्षा को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है. छात्र-छात्राएं मोबाइल साथ लेकर आते हैं, तो रख लिया जाता है. परीक्षा में नियम का पूरा पालन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

