टीएमबीयू के पीजी अंगिका विभाग में एक महिला ने शादी के नाम पर झांसा देकर रुपये ठगने के मामले में मंगलवार को हंगामा किया. करीब आधे घंटे तक विभाग में हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. महिला का आरोप था कि उससे विभाग के ही एक शिक्षक ने इंगेजमेंट के नाम पर 51 सौ रुपये व 18 हजार के सोने की अंगूठी ली थी, लेकिन शादी से मुकर गया. महिला का कहना था कि वह पैसा वापस करने की मांग कर रही है, लेकिन वह वापस नहीं कर रहा है. साथ ही महिला ने एक महिला शिक्षिका पर भी शादी के नाम पर रुपये ठगी का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि मामले को लेकर कुलपति को लिखित शिकायत करेगी. जबकि शिक्षक ने कहा कि महिला द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोप निराधार व गलत है. साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है. मामले को लेकर मानहानि का मुकदमा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

