कहलगांव कनीय विद्युत अभियंता संदीप कुमार सुमन ने कहलगांव थाने में तीन लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. चौधरी टोला वार्ड 12 के योगेन्द्र साह की पत्नी चंदा देवी, स्व रामनारायण राम के पुत्र जगदीश राम तथा चौधरी टोला वार्ड 13 के प्रदीप यादव की पत्नी किरण देवी को अभियुक्त बनाया है. गुप्त सूचना पर छापेमारी दल का गठन कर कहलगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी थी, जिसमें उन्हें बिजली चोरी करते पकड़ा गया. छापेमारी दल में संदीप कुमार सुमन, कनीय अभियंता के साथ भीखन मंडल तथा मनोज कुमार मानव बल शामिल थे.
जमीन विवाद में मारपीट, पांच छह लोग घायल
बिहपुर प्रखंड के बलहा बीरबन्ना गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद में मारपीट हुई. इस घटना में पांच से छह लोग घायल हुए हैं. भवानीपुर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को नारायणपुर सीएचसी भेजा. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया शिकायत आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी. वास जमीन को लेकर दो साल से दोनों में विवाद सीमांकन को लेकर हो रहा है.आग से भूसा घर जला
बिहपुर चौहद्दी गांव में सोमवार की देर रात्रि आग लगने से निरंजन यादव का भूसा घर जल गया. पीड़ितने बताया कि आग लगने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन सभी भूसा और झोपड़ी जल रही है. गाय को खिलाने के लिए कुछ नहीं बचा है. आग देख निरंजन के वृद्ध पिता बूटन यादव भी आग बुझाने घर से निकले. वह गहरे गड्ढे में गिर गये. गड्ढा उनके घर में एक शौचालय की टंकी बनाने के लिए जेसीबी से तैयार किया गया था. अब जैसे ही वृद्ध व्यक्ति गड्ढा में गिरा, तो लोगों में समस्या उत्पन्न हो गयी. पहले आग बुझाना है या फिर वृद्ध व्यक्ति को गड्ढा से निकलना है. ग्रामीणों की इतनी संख्या थी कि आग पर काबू पा लिया गया और उस वृद्धि व्यक्ति को गड्ढे से निकाल कर बाहर कर लिया गया. वृद्ध ने बताया कि चोट लगी है. इलाज करवा लिया गया है. पीड़ित ने कहा कि मुआवजा के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

