टीएमबीयू में डिग्री लेने आये एक विद्यार्थी की बाइक मंगलवार को विवि कैंपस से चोरी हो गयी. मामला प्रकाश में आने के बाद विवि प्रशासन के अधिकारी के होश उड़ गये हैं. बताया जा रहा है कि शंभूगंज के विद्यार्थी अमित कुमार डिग्री लेने के लिए विवि आया था. विवि के सीनेट हॉल के पास से बाइक चोरी की गयी है. सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. विद्यार्थी ने बाइक से संबंधित जानकारी दी. पुलिस कैंपस सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गयी है. उधर, विवि के प्रॉक्टर प्रो एसडी झा ने कहा कि बाइक चोरी मामले में पुलिस जांच कर रही है. कहा कि विवि कैंपस में सुरक्षा को बढ़ाया जायेगा. ऐसे में विवि कैंपस में विद्यार्थी यहां-वहां बाइक लगा देते है. इसे लेकर विवि के सुरक्षा गार्ड से कहा गया कि कैंपस में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे. इसमें किसी प्रकार की चूक होने पर सुरक्षा गार्ड पर ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

