34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar: भागलपुर का डॉन कौन बनेगा? कोलकाता में कुख्यात अपराधियों का हुआ जुटान, बांटे गये इलाके

भागलपुर में फिर अंडरवर्ल्ड का एक नया समीकरण दिखेगा. भागलपुर का डॉन कौन बनेगा, इसे लेकर शहर के कुख्यात अपराधियों का जुटान कोलकाता में हुआ है.

वर्षों तक गैंगवार के लिये चर्चित रहा भागलपुर में जल्द ही अंडरवर्ल्ड का एक नया समीकरण दिखेगा. भागलपुर का डॉन कौन बनेगा, इसे लेकर शहर के कुख्यात अपराधियों का जुटान कोलकाता में हुआ है.

कोलकाता में हुई मीटिंग 

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कोलकाता के इडन गार्डन के समीप किसी इलाके में सभी मीटिंग कर रहे हैं. और जल्द ही भागलपुर के सभी गैंग के एक होने की आशंका भी जतायी जा रही है. वहीं सभी डॉन में से किसी एक की ताजपोशी भी हो सकती है. इसकी घोषणा अंडरवर्ल्ड में आज हो सकती है.

अपने अपने इलाके को बांट रहे डॉन

चर्चा है कि गुुरुवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों से अंडरवर्ल्ड के डॉन ट्रेन व रोड के रास्ते भागलपुर पहुंचे. जहां सभी एकमत होकर बैठक कर रहे हैं. यह भी जानकारी मिल रही है कि सभी डॉन अपने अपने इलाके को बांट रहे हैं. और किसी के भी इलाके में किसी अन्य डॉन के हस्तक्षेप की इजाजत नहीं दी जायेगी.

Also Read: Bihar: नाबालिग प्रेमी पहुंचा नाबालिग प्रेमिका के घर, ग्रामीणों ने मंदिर ले जाकर मांग में भरवा दी सिंदूर
बैठक की अध्यक्षता कर रहा एक बड़ा चेहरा

बैठक की अध्यक्षता कोलकाता में सालों से बैठा भागलपुर अपराध जगत का एक बड़ा चेहरा कर रहा है. हालांकि इस मीटिंग से भागलपुर पुलिस पूरी तरह से अनभिज्ञ है. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में तातारपुर, मोजाहिदपुर, इशाकचक, नाथनगर, बबरगंज आदि इलाकों के अपराधी शामिल हुए हैं. बैठक में सभी को सर्वसम्मति से इलाकों का बंटवारा कर दिया जायेगा. वहीं सभी इलाकों के डॉन को कंट्रोल करने के लिये डॉन नंबर वन किसी को बनाया जायेगा.

बैठक की वजह

भागलपुर के अपराध जगत के कुछ जानकारों का मानना है कि यह बैठक हाल फिलहाल के वर्षों में अलग अलग गुटों के बीच हुई खून संघर्ष और उसमें जान गंवाने वाले गुर्गों की वजह से रखी गयी है ताकि गुटों के बीच आपसी मतभेद को मिटा कर उन्हें एक किया जा सके.

शहर में बढ़ेगा अपराध

अपराध जगत के कुछ लोग जहां शहर के गैंगवार के खत्म होने की संभावना जता रहे हैं तो कई लोग इसे शहर के अपराध जगत में हुए एक नये खतरनाक बदलाव और शहर में बढ़ने वाले अपराध की ओर इशारा कर रहे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें