22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के सभी स्नातक युवाओं को मिलेगा रोजगार: मंत्री-श्रम संसाधन विभाग की ओर से प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का शुभारंभफोटो नंबर : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरप्रदेश में जितने भी स्नातक पास युवा हैं, उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा. सरकार इसके लिए संकल्पित है. रोजगार मेला लगता रहेगा, ताकि युवाओं का पलायन रोका जा सके. भागलपुर में आयोजित इस नियोजन मेला में दो हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है. जरूरत पड़ी, तो प्रतिमाह दो नहीं, बल्कि 10 मेला लगेगा. उक्त बातें श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड में श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का शुभारंभ करते हुए कही.मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना मात्र नहीं है, बल्कि आपके भविष्य से जुड़ा कार्यक्रम है. इसे हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने कहा कि युवाओं का आइएएस व आइपीएस हो जाना अच्छी बात है, लेकिन नैतिक कार्यों का निर्वहन करना उससे अधिक जरूरी है. ऐसा नहीं कि आप बहुत बड़े ओहदे पर पहुंच जाएं और सगे व समाज को पहचानें ही नहीं. ऐसी पढ़ाई व पद प्राप्त करने का कोई मतलब नहीं. अंग्रेजी पढ़ना जरूरी, लेकिन अंग्रेजियत को लाना नहीं.इससे पहले मंत्री, सांसद अजय मंडल, मेयर डॉ बसुंधरालाल, एमएलसी डॉ एनके यादव, विधायक पवन यादव, एसएसपी आनंद कुमार, एसडीओ धनंजय कुमार, सिटी एसपी रामदास, डीएसपी अजय चौधरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, भाजपा नेता बंटी यादव, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, डॉ प्रीति शेखर, भाजपा नेता रोहित पांडेय, अर्जित शाश्वत चौबे ने संयुक्त रूप से मेला का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत उप निदेशक-नियोजन शंभुनाथ सुधाकर, डिप्टी डायरेक्टर भरत जी राम, नियोजन पदाधिकारी शिखा राय, रोहित कुमार, उत्तम झुनझुनवाला, चंदना चौधरी आदि ने किया. मंच का संचालन विजय आनंद चौधरी ने किया.सक्सेस स्टोरी से कराया अवगत, अतिथि हुए अभिभूतअतिथियों के स्वागत में कौशल विकास केंद्र की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. फिर कौशल विकास केंद्रों में पढ़ाई करके मुकाम हासिल करने वाले प्रदीप यादव, संगिनी, प्रियदर्शनी, श्रेया सिन्हा, जैबा ने जहां अपनी मेधा व कुशलता से अवगत कराया, तो अतिथि अभिभूत हो गये. इसी दौरान कलाकार विष्णु ने मुख्य अतिथि संतोष सिंह, सांसद अजय मंडल आदि का स्क्रैच तैयार कर वाहवाही लूटी और उनका स्क्रैच भेंट भी किया.नियोजन स्टॉल के आगे तीखी धूप से युवा हैं परेशान, आयोजक करें व्यवस्थामंत्री निर्देश दिया कि नियोजन स्टॉल के आगे भी पंडाल सजाया जाये, ताकि तीखी धूप से युवाओं को बचाया जा सके. वे सुदूर से आये हैं. इस पर नियोजन पदाधिकारी ने स्वीकार करते हुए कहा कि दूसरे दिन यह समस्या नहीं दिखेगी.मेला में सजे हैं 41 स्टॉल, 10 को मंच पर मिला ऑफर लेटरनियोजन मेला में इंश्योरेंस, हेल्थ, सिक्यूरिटी, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सेंटर आदि के 41 स्टॉल लगाये गये. पहले दिन मंच पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री संतोष सिंह ने 10 चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया. प्रतिभा को ऑपरेटर के लिए, पूजा, मो अफरोज, शशि शेखर, किशन दिनकर, आकाश, संतोष कुमार, शशि, अवधेश व सिद्धांत को भी अलग-अलग कंपनी में जॉब के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया गया.

प्रदेश में जितने भी स्नातक पास युवा हैं, उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा. सरकार इसके लिए संकल्पित है. रोजगार मेला लगता रहेगा, ताकि युवाओं का पलायन रोका जा सके. भागलपुर में आयोजित इस नियोजन मेला में दो हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है. जरूरत पड़ी, तो प्रतिमाह दो नहीं, बल्कि 10 मेला लगेगा. उक्त बातें श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड में श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का शुभारंभ करते हुए कही.

-श्रम संसाधन विभाग की ओर से प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का शुभारंभ

फोटो नंबर : मनोज

वरीय संवाददाता, भागलपुर

प्रदेश में जितने भी स्नातक पास युवा हैं, उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा. सरकार इसके लिए संकल्पित है. रोजगार मेला लगता रहेगा, ताकि युवाओं का पलायन रोका जा सके. भागलपुर में आयोजित इस नियोजन मेला में दो हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है. जरूरत पड़ी, तो प्रतिमाह दो नहीं, बल्कि 10 मेला लगेगा. उक्त बातें श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड में श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का शुभारंभ करते हुए कही.

मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना मात्र नहीं है, बल्कि आपके भविष्य से जुड़ा कार्यक्रम है. इसे हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने कहा कि युवाओं का आइएएस व आइपीएस हो जाना अच्छी बात है, लेकिन नैतिक कार्यों का निर्वहन करना उससे अधिक जरूरी है. ऐसा नहीं कि आप बहुत बड़े ओहदे पर पहुंच जाएं और सगे व समाज को पहचानें ही नहीं. ऐसी पढ़ाई व पद प्राप्त करने का कोई मतलब नहीं. अंग्रेजी पढ़ना जरूरी, लेकिन अंग्रेजियत को लाना नहीं.

इससे पहले मंत्री, सांसद अजय मंडल, मेयर डॉ बसुंधरालाल, एमएलसी डॉ एनके यादव, विधायक पवन यादव, एसएसपी आनंद कुमार, एसडीओ धनंजय कुमार, सिटी एसपी रामदास, डीएसपी अजय चौधरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, भाजपा नेता बंटी यादव, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, डॉ प्रीति शेखर, भाजपा नेता रोहित पांडेय, अर्जित शाश्वत चौबे ने संयुक्त रूप से मेला का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत उप निदेशक-नियोजन शंभुनाथ सुधाकर, डिप्टी डायरेक्टर भरत जी राम, नियोजन पदाधिकारी शिखा राय, रोहित कुमार, उत्तम झुनझुनवाला, चंदना चौधरी आदि ने किया. मंच का संचालन विजय आनंद चौधरी ने किया.

सक्सेस स्टोरी से कराया अवगत, अतिथि हुए अभिभूत

अतिथियों के स्वागत में कौशल विकास केंद्र की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. फिर कौशल विकास केंद्रों में पढ़ाई करके मुकाम हासिल करने वाले प्रदीप यादव, संगिनी, प्रियदर्शनी, श्रेया सिन्हा, जैबा ने जहां अपनी मेधा व कुशलता से अवगत कराया, तो अतिथि अभिभूत हो गये. इसी दौरान कलाकार विष्णु ने मुख्य अतिथि संतोष सिंह, सांसद अजय मंडल आदि का स्क्रैच तैयार कर वाहवाही लूटी और उनका स्क्रैच भेंट भी किया.

नियोजन स्टॉल के आगे तीखी धूप से युवा हैं परेशान, आयोजक करें व्यवस्था

मंत्री निर्देश दिया कि नियोजन स्टॉल के आगे भी पंडाल सजाया जाये, ताकि तीखी धूप से युवाओं को बचाया जा सके. वे सुदूर से आये हैं. इस पर नियोजन पदाधिकारी ने स्वीकार करते हुए कहा कि दूसरे दिन यह समस्या नहीं दिखेगी.

मेला में सजे हैं 41 स्टॉल, 10 को मंच पर मिला ऑफर लेटर

नियोजन मेला में इंश्योरेंस, हेल्थ, सिक्यूरिटी, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सेंटर आदि के 41 स्टॉल लगाये गये. पहले दिन मंच पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री संतोष सिंह ने 10 चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया. प्रतिभा को ऑपरेटर के लिए, पूजा, मो अफरोज, शशि शेखर, किशन दिनकर, आकाश, संतोष कुमार, शशि, अवधेश व सिद्धांत को भी अलग-अलग कंपनी में जॉब के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें