घोघा : स्थानीय गोलसड़क स्थित यूको बैंक की शाखा के पास एनएच 80 पर गुरुवार को दिन के 11:30 बजे अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. गंभीर हालत में घायल को कहलगांव के एक निजी चिकित्सक के यहं ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
अकबरनगर के ई चिचरौन गांव निवासी छोटू कुमार साह (30) निजी काम से घोघा आया था. यूको बैंक के समीप एक होटल से खाना खाकर अपने घर अकबरनगर जाने के लिए जैसे ही मोटरसाइकिल स्टार्ट किया, भागलपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. घायल युवक के रिश्तेदार घोघा के प्रकाश साह ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है.