आज आ जायेगी बस, पीरपैंती, सन्हौला,गोड्डा और बांका रूट में चलायी जायेंगी
Advertisement
30 सीट वाली 10 बसें मिली भागलपुर परिवहन निगम को
आज आ जायेगी बस, पीरपैंती, सन्हौला,गोड्डा और बांका रूट में चलायी जायेंगी भागलपुर : सालों से नये बसों का इंतजार कर रहे भागलपुर पथ परिवहन निगम का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. परिवहन विभाग नेे जिले के लिए 30 सीट वाली लग्जरी बस भागलपुर भेजने का आदेश दे दिया है. बुधवार को भागलपुर […]
भागलपुर : सालों से नये बसों का इंतजार कर रहे भागलपुर पथ परिवहन निगम का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. परिवहन विभाग नेे जिले के लिए 30 सीट वाली लग्जरी बस भागलपुर भेजने का आदेश दे दिया है. बुधवार को भागलपुर डिपो से 10 नयी बस लाने के लिए प्रमंडलीय प्रबंधक ने चालकाें को भेज दिया है. शुक्रवार को ये बसें भागलपुर डिपो आ जायेगी. इसके बाद अगले माह 11 और नयी बसें आयेंगी. देवघर रूट पर डिपो ने दूसरी बस का किया परिचालन शुरू : पिछले दो-तीन माह से देवघर रूट में डिपो द्वारा एक ही बस का परिचालन किया जा रहा था. दूसरी बस के खराब होने से परिचालन बंद था. लेकिन बस की मरम्मत हो जाने से दूसरी बस भी देवघर रूट के लिए अपने पहले के समय के अनुसार चलने लगी है. शुक्रवार को पटना से 30 सीट वाली 10 बसें भागलपुर डिपो आ जायेगी.
बांका और पीरपैंती रूट पर चलेगी ये बसें
जो दस बसें आ रही हैं, उसके लिए रूट तय कर लिये गये हैं. नयी बसें पीरपैंती, बांका और सन्हौला रूट पर चलायी जायेंगी. सबसे अधिक अधिक चार बस बांका रूट पर चलायी जायेगी. दो-दो बस सन्हौला, पीरपैंती रूट और दो बस गोड्डा रूट में चलायी जायेगी.
बुधवार को डिपो से 10 चालकों को पटना भेज दिया गया है. वहीं डिपो की सुरक्षा को लेकर 9-1 के सशस्त्र बल के लिए समादेष्ठा को पत्र लिखा गया है. अभी डिपो में 6-1 के लाठी बल वाले जवान हैं. हाल में डिपो में हुई चोरी की घटना को देखते हुए सशस्त्र बल के लिए विभाग काे पत्र लिखा था. विभाग से वाला पत्र लिखने के बाद समादेष्ठा को पत्र लिखा गया है. वहीं इन बसों को चलाने के लिए पीपीपी मोड पर एक एजेंसी द्वारा चालक रखने के लिए टेंडर भरा गया है.
अशोक कुमार सिंह, प्रमंडलीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement