भागलपुर : डिजिटल फ्रेंडली होने की दिशा में नगर निगम एक और कदम बढ़ाने जा रहा है. जनवरी 2017 से शहर में बननेवाली बहुमंजिली इमारतों और एक मंजिला भवन का नक्शा पास कराने के लिए अब निगम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब इसके लिए घर बैठे कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.
Advertisement
बिल्डिंग प्लान के लिए ऑनलाइन आवेदन
भागलपुर : डिजिटल फ्रेंडली होने की दिशा में नगर निगम एक और कदम बढ़ाने जा रहा है. जनवरी 2017 से शहर में बननेवाली बहुमंजिली इमारतों और एक मंजिला भवन का नक्शा पास कराने के लिए अब निगम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब इसके लिए घर बैठे कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा […]
एक जनवरी से यह सुविधा शहरवासियों को मिलने लगेगी. इसके लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. लाेग अब घर बैठे नक्शा पास कराने के लिए देने वाले आवेदन
को निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे.
प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र : बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति का आवेदन केवल ऑनलाइन लेने संबंधी व्यवस्था करने को लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को पत्र लिखा है. नगर आयुक्त को लिखे पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के हर निगम में इ-म्युनिसिपलिटी परियोजना को लागू किया है. इस परियोजना को हर निगम में शत-प्रतिशत लागू किया जाये. लिखे पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि एक जनवरी 2017 से बिल्डिंग प्लान स्वीकृति के लिए सशरीर निगम कार्यालय पहुंचकर जाने वाले आवेदन को लेना बंद कर दिया जाये और सभी उपभोक्ताओं को बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा जाये.
निगम ने की तैयारी शुरू
एक जनवरी से निगम बिल्डिंग प्लान स्वीकृति के लिए आवेदन फिजिकल रूप से लेना होगा बंद
प्रधान सचिव नगर विकास विभाग ने नगर आयुक्त को इसके लिए
भेजा है पत्र
जनवरी से ऑनलाइन आवेदन के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिल्डिंग के नक्शा के लिए अब ऑन लाइन आवेदन देने होंगे. जनवरी से इस पर काम शुरू हो जायेगा. नगर विकास विभाग से निर्देश प्राप्त हुआ है.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयृक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement