भागलपुर : मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2016 में इंटर परीक्षा पास कर चुकी मुसलिम छात्राओं को जल्द प्रोत्साहन राशि मिलेगी. जिले के 262 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन व 899 छात्राओं ने सेकेंड डिवीजन से पास किया है. प्रथम डिवीजन से पास करने वालों को 15 हजार रुपये व सेकेंड डिवीजन पास करने वाली को 10 हजार रुपये मिलेंगे.
इसके लिए छात्राएं इंटर के अंक पत्र, प्रवेश पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, बैंक के पास बुक नंबर, छात्रा व अभिभावक के मोबाइल नंबर देने होंगे. सारा कागजात डीआरडीए भवन स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करेंगे.