भागलपुर : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोर्ट प्रशासन ने समीक्षा के बाद आवश्यक कदम उठाये हैं. कोर्ट प्रशासन ने एसएसपी को परिसर की सुरक्षा में कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. महिला पुलिस कर्मी की तैनाती सभी प्रवेश द्वार पर करने के लिए कहा है. भवन निर्माण विभाग को कोर्ट परिसर की चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने का पत्र लिखा गया है, जिससे परिसर की सुरक्षा और पुख्ता हो सके.
पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर छपरा कोर्ट में हुए बम बलास्ट के बाद स्थानीय कोर्ट परिसर की सुरक्षा के बारे में विचार किया गया. इस समय सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मी की संख्या पर्याप्त नहीं है. इससे सभी आने-जाने वालों की जांच सटीक नहीं हो रही है.मेटल डिटेक्टर से लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है, जिससे अप्रिय घटना होने का खतरा बना रहता है.