33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में बढ़ायें सुरक्षा कर्मी,ऊंची करें चहारदीवारी

भागलपुर : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोर्ट प्रशासन ने समीक्षा के बाद आवश्यक कदम उठाये हैं. कोर्ट प्रशासन ने एसएसपी को परिसर की सुरक्षा में कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. महिला पुलिस कर्मी की तैनाती सभी प्रवेश द्वार पर करने के लिए कहा है. भवन निर्माण विभाग […]

भागलपुर : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोर्ट प्रशासन ने समीक्षा के बाद आवश्यक कदम उठाये हैं. कोर्ट प्रशासन ने एसएसपी को परिसर की सुरक्षा में कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. महिला पुलिस कर्मी की तैनाती सभी प्रवेश द्वार पर करने के लिए कहा है. भवन निर्माण विभाग को कोर्ट परिसर की चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने का पत्र लिखा गया है, जिससे परिसर की सुरक्षा और पुख्ता हो सके.

पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर छपरा कोर्ट में हुए बम बलास्ट के बाद स्थानीय कोर्ट परिसर की सुरक्षा के बारे में विचार किया गया. इस समय सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मी की संख्या पर्याप्त नहीं है. इससे सभी आने-जाने वालों की जांच सटीक नहीं हो रही है.मेटल डिटेक्टर से लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है, जिससे अप्रिय घटना होने का खतरा बना रहता है.

सीसीटीवी को लेकर पहले ही दिये गये थे निर्देश. पटना हाइकोर्ट ने पहले ही अदालत परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दे चुका है. बावजूद परिसर में सीसीटीवी के जगह का चयन व लगाने की कार्रवाई नहीं हो सकी है. सीसीटीवी लगाने की चर्चा शुरू हो गयी है. कोर्ट प्रशासन सीसीटीवी लगाने की दिशा में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें