छात्रा ने वीक्षक पर दर्ज करायी प्राथमिकी- एसएम कॉलेज से उत्तरपुस्तिका गायब होने का मामला फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरबीएन काॅलेज पार्ट वन की छात्रा कविता कुमारी ने एसएम कॉलेज के एक शिक्षक पर आदमपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में छात्रा ने कहा कि वह बीएन कॉलेज पार्ट वन रसायन विज्ञान से ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है. पार्ट वन परीक्षा का केंद्र एसएम कॉलेज बनाया गया है. 27 नवंबर को एसएम कॉलेज में प्रथम पाली में परीक्षा दी थी. लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि उत्तरपुस्तिका उसके द्वारा गायब की गयी है. परीक्षा खत्म होने पर उत्तरपुस्तिका उसी स्थान पर छोड़ दी थी. वीक्षक की लापरवाही से उत्तरपुस्तिका गायब हुई है. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने वीछक को बचाने के लिए छात्रा पर झूठा केस दर्ज करा दिया है. थाना में मामला दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.इधर, इस मामले में अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसएम कॉलेज प्राचार्या से मुलाकात की. कॉपी गायब मामले में छात्रा पर किये गये केस उठाने के लिए वार्ता की गयी, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. इसको लेकर अभाविप के शशिकांत रंजन, प्रभु प्रिंस व चंदन कुमार ने कहा कि जल्द कोई निर्णय कॉलेज प्रशासन नहीं लेता है, तो बुधवार को एसएम कॉलेज में चल रही पार्ट वन परीक्षा को बाधित किया जायेगा.
छात्रा ने वीक्षक पर दर्ज करायी प्राथमिकी
छात्रा ने वीक्षक पर दर्ज करायी प्राथमिकी- एसएम कॉलेज से उत्तरपुस्तिका गायब होने का मामला फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरबीएन काॅलेज पार्ट वन की छात्रा कविता कुमारी ने एसएम कॉलेज के एक शिक्षक पर आदमपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में छात्रा ने कहा कि वह बीएन कॉलेज पार्ट वन रसायन विज्ञान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement