फर्राटा चैंपियन बनी मोनिका-रामकृष्ण विद्या मंदिर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगितासंवाददाता, भागलपुररामकृष्ण विद्या मंदिर हाई स्कूल रन्नूचक में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बुधवार को अंतिम दिन 100 मीटर(बालिका वर्ग) की फर्राटा चैंपियन विद्यालय की मोनिका कुमारी बनी. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर भवानी कुमारी व ऋषिका कुमारी तीसरे स्थान पर रही. 200 मीटर दौड़(बालक वर्ग) में अभिषेक कुमार ने प्रथम, पवन कुमार द्वितीय तथा संतोष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. शतरंज में अभिषेक कुमार राय ने अपनी बादशाहत कायम रखी. कबड्डी(बालक वर्ग) में कक्षा छह की टीम विजेता बनी, जबकि उप विजेता कक्षा चार की टीम बनी. बालिका वर्ग में कक्षा छह ए व कक्षा सात की टीम बनी. इस प्रकार खो-खो बालक वर्ग में कक्षा आठ तथा बालिका वर्ग में कक्षा 10 की टीम विजेता बनी. वाॅलीबाल में कक्षा नौ की टीम ने जीत हासिल की. बेस्ट प्लेयर ऑफ द स्कूल बने विद्या सागरप्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ द स्कूल का खिताब विद्यालय के छात्र विद्या सागर को मिला. ओवर ऑल चैंपियन का तगमा कक्षा सात की टीम को मिला, जबकि द्वितीय-तृतीय स्थान पर कक्षा नौ-आठ की टीम रही. प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय की छात्राओं ने मनमाेहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. मंच संचालन आरती कुमारी व मनोज कुमार राय ने किया. आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार झा ने किया.
फर्राटा चैंपियन बनी मोनिका
फर्राटा चैंपियन बनी मोनिका-रामकृष्ण विद्या मंदिर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगितासंवाददाता, भागलपुररामकृष्ण विद्या मंदिर हाई स्कूल रन्नूचक में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बुधवार को अंतिम दिन 100 मीटर(बालिका वर्ग) की फर्राटा चैंपियन विद्यालय की मोनिका कुमारी बनी. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर भवानी कुमारी व ऋषिका कुमारी तीसरे स्थान पर रही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement