33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट के पास स्वच्छता का पाठ पढ़ायेंगे प्रेरक

छठ घाट के पास स्वच्छता का पाठ पढ़ायेंगे प्रेरक तसवीर: आशुतोष -उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने प्रखंड स्वच्छता रथ को दिखायी हरी झंडी – छठ पर्व को लेकर प्रत्येक प्रखंड के घाट पर नजर आयेगा स्वच्छता रथ वरीय संवाददाता, भागलपुरडीआरडीए से रविवार को उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने 16 प्रखंड स्वच्छता रथ को […]

छठ घाट के पास स्वच्छता का पाठ पढ़ायेंगे प्रेरक तसवीर: आशुतोष -उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने प्रखंड स्वच्छता रथ को दिखायी हरी झंडी – छठ पर्व को लेकर प्रत्येक प्रखंड के घाट पर नजर आयेगा स्वच्छता रथ वरीय संवाददाता, भागलपुरडीआरडीए से रविवार को उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने 16 प्रखंड स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें प्रखंड स्वच्छता रथ के साथ स्वच्छता प्रेरक जगह-जगह जाकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ायेंगे. इस दौरान स्वच्छता के फायदे के नाटक का मंचन भी होगा. 15 दिनों तक विभिन्न प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर रथ जायेगा. स्वच्छता प्रेरक लोगों को खुले में शौच मुक्त बिहार बनाने की अपील करेंगे. उप विकास आयुक्त ने बताया कि छठ घाट के आसपास स्वच्छता बनाये रखने से अभियान की शुरुआत की जायेगी. शहरी क्षेत्र के प्रमुख घाट के समीप रथ को लगाया जायेगा और सभी आने-जाने वाले को स्वच्छता पखवारा की जानकारी दी जायेगी. प्रखंडों में जानेवाले रथ को बीडीओ अपने नेतृत्व में घाट के पास रखेंगे और अभियान को आगे बढ़ायेंगे. जिला समन्वयक विनोद कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तर पर पखवारा के दौरान पंचायत स्तर पर गोष्ठी, प्रभात फेरी, स्कूलों में वाद-विवाद, पेंटिंग, लेखन आदि प्रतियोगिता होगी. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लोगों के आदत में बदलाव लाने की अपील की जायेगी. गांव में गठित कोर कमेटी के सदस्य गांव में स्वच्छता का प्रचार प्रसार करेंगे. उन्हें अपना शौचालय बनाने और खुले में शौच नहीं करने के लिए कहा जायेगा. 19 नवंबर को सभी प्रखंडों में गोष्ठी होगी, जो पंचायत प्रमुख, मुखिया, ग्रामीण व एनजीओ के सहयोग से होगा, वहीं मानव शृंखला भी बनायी जायेगी. 20 नवंबर को सभी पंचायतों के स्कूली बच्चों व उनके अभिभावक प्रभात फेरी में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. इसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व जीविका के सदस्य भी जागरूकता करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें