जवान के हाइड्रोसिल में चोट आयी है. महिलाओं ने पुलिस के सामने ही वारंटी समीर को भगा दिया. समीर को भगाने में सहयोग करने वाले उसके भाई अमजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर एएसआइ अरुण सिंह के बयान पर समीर उसके भाई अमजद और अन्य महिला व पुरुषों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
गश्ती दल पर हमला जवान की वरदी फाड़ी
भागलपुर: वारंटी की गिरफ्तारी में छापेमारी करने गयी तातारपुर पुलिस के गश्ती दल पर रविवार सुबह में महिलाओं ने हमला बोल दिया. घटना बिजलीचक मोहल्ले की है. कई जवान को महिलाओं ने नाखून से नोंच लिया. थाने के टाइगर मोबाइल के जवान धनंजय कुमार की वरदी फाड़ दी और उसे लात-घूंसे से मारा. जवान के […]
भागलपुर: वारंटी की गिरफ्तारी में छापेमारी करने गयी तातारपुर पुलिस के गश्ती दल पर रविवार सुबह में महिलाओं ने हमला बोल दिया. घटना बिजलीचक मोहल्ले की है. कई जवान को महिलाओं ने नाखून से नोंच लिया. थाने के टाइगर मोबाइल के जवान धनंजय कुमार की वरदी फाड़ दी और उसे लात-घूंसे से मारा.
बाइक चोरी के मामले में पुलिस को वारंटी समीर की तलाश थी. सूचना मिली कि समीर बिजलीचक स्थित अपने घर में है. इस सूचना पर तातारपुर थाने का गश्ती और टाइगर मोबाइल जवान धनंजय समीर को गिरफ्तार करने पहुंचा गया. घर की महिला और पुरुषों ने पुलिस को भीतर घुसने नहीं दिया और हंगामा करने लगे. पुलिस ने सख्ती बरती तो सारे जवानों से महिला और पुरुष उलझ गये. पुलिस और महिलाओं के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. टाइगर मोबाइल जवान ने भीतर घुसने का प्रयास किया, तो महिलाओं ने उसकी वरदी फाड़ दी और मारपीट पर उतारू हो गयीं.
जवान ने अपनी पिस्टल तक निकाल ली. इस दौरान वारंटी समीर मौका पाकर भाग निकला. मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर केपी सिंह, एसआइ अजय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. उधर, गिरफ्तार अमजद का कहना है कि बिना पुलिस वारंटी के कैसे घर की तलाशी ले सकती है? हमलोगों ने इसी का विरोध किया. इस पर पुलिस जवान पिस्टल निकाल कर चमकाने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement