भागलपुर: शिक्षा को जहां हर तरफ व्यापार बनाया जा रहा हो, वहां नि:शुल्क शिक्षा देना अपवाद है. ऐसा पहली बार देख-सुन रहा हूं कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को नि:शुल्क रूप से संवारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में बिहार में हर तरफ हर स्तर पर विकास हो रहा है. ये बातें एमएलसी […]
भागलपुर: शिक्षा को जहां हर तरफ व्यापार बनाया जा रहा हो, वहां नि:शुल्क शिक्षा देना अपवाद है. ऐसा पहली बार देख-सुन रहा हूं कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को नि:शुल्क रूप से संवारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में बिहार में हर तरफ हर स्तर पर विकास हो रहा है. ये बातें एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार को चौहान कोचिंग में आयोजित एक समारोह में छात्र-छात्राओं से कही.
यह समारोह उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए चौहान कोचिंग में चलाये गये नि:शुल्क कोर्स के समापन पर आयोजित किया गया था. श्री सिंह ने कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके चौहान कोचिंग के निदेशक संजय चौहान के बारे में कहा कि वे जब सदन में होंगे, तो छात्र-छात्राओं की आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने प्रत्येक छात्र-छात्र को 25 स्नातक मतदाताओं को श्री चौहान के प्रति प्रेरित करने की अपील की और कहा कि अपनी परीक्षा के बाद श्री चौहान की परीक्षा में जुट जायें.
कोचिंग के निदेशक संजय चौहान ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रह गया कि वे और पढ़ाना चाह रहे थे, पर अधिक समय नहीं मिल पाया. पूरी तैयारी नहीं करा सके. बावजूद इसके तैयारी कराने का जितना मौका मिला, उसमें भरपूर कोशिश की गयी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को तैयारी जारी रखने का सुझाव दिया और कहा कि आनेवाले समय में कई परीक्षाएं होनी है. शिक्षक कैलाश ने कहा कि शिक्षक -छात्र का संबंध अंतरात्मा का होता है. छात्रों को हमेशा शिक्षकों के प्रति इसी तरह आदर का भाव रखना चाहिए.
शिक्षक एसके सिन्हा ने कहा कि श्री चौहान के अंदर ईमानदारी रग-रग में रची-बसी है और ऐसे शिक्षक के सानिध्य में पठन-पाठन गर्व की बात है. शिक्षक दिलीप ने कहा कि व्यापारिक जगत में श्री चौहान जैसे ईमानदार व्यक्ति को हर छात्र-छात्राओं को सपोर्ट करना चाहिए. समारोह में कुछ छात्र-छात्राओं ने शेर भी अर्ज किया, जिस पर जम कर तालियां बरसी. छात्र शफक फातिमा ने कहा कि उर्दू शिक्षक प्रतियोगिता के लिए नि:शुल्क कोचिंग करवाना सराहनीय बात है. मुसर्रत जबी ने कहा कि चुनाव में जीत की उनकी शुभकामना शिक्षक श्री चौहान के साथ है. अतिथियों को अंगवस्त्र व बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व छात्राओं ने हम होंगे कामयाब एक दिन.. गीत पेश कर कामयाबी के लिए छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया.