33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बमबारी से दहला बरारी सब्जी बाजार

भागलपुर: बरारी ड्योढ़ी रोड स्थित सब्जी बाजार बुधवार की रात्रि आठ बजे बमबारी से दहल गया. हमलावरों ने बम एक 60 वर्षीय वृद्ध बनारसी यादव को मारी थी. गनीमत था कि बम दीवार में लग गयी, नहीं तो वृद्ध के परखचे उड़ जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बम इतना शक्तिशाली था कि बमबारी की […]

भागलपुर: बरारी ड्योढ़ी रोड स्थित सब्जी बाजार बुधवार की रात्रि आठ बजे बमबारी से दहल गया. हमलावरों ने बम एक 60 वर्षीय वृद्ध बनारसी यादव को मारी थी. गनीमत था कि बम दीवार में लग गयी, नहीं तो वृद्ध के परखचे उड़ जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बम इतना शक्तिशाली था कि बमबारी की आवाज दो किलोमीटर तक सुनी गयी. घटना के बाद ड्योढ़ी रोड में दहशत फैल गयी.दुकानदारों ने घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने और मामले की पूछताछ होने के डर से धड़ाधड़ अपनी दुकानें बंद कर ली. घटना की सूचना पाकर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात की.

बमवारी में घायल बनारसी यादव व उसके बेटे फंटूस उर्फ प्रीतम कुमार ने अपने पड़ोसी पर ही बम मारने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि बम दीवार में लगी, लेकिन बम का छिटका उसे लग गयी, जिससे वह घायल हो गया. घटनास्थल के पास अशोक यादव का पान का दुकान है, वह बच गया नहीं तो उसकी मौत हो जाती. उन्होंने बताया कि आरोपी के साथ उसका जमीन के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसके पहले भी आरोपी ने उस पर तीन बार हमला किया है. दो साल पहले ही उसके बेटे विजय लाल यादव को आरोपी ने गोली मारी थी, जिसका दिल्ली एम्स में इलाज कराया गया. फंटूस ने बताया कि इसके पहले घोष ने उसे राइफल के बट, हॉकी स्टीक , रॉड व लाठी डंडे जान मारने की नीयत से पिटाई कर दी थी. अभी भी उसके पैर में स्टील लगा हुआ है.

इधर बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी तो पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें