33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया व सहायिका को दिया गया प्रशिक्षण

हलसी. गुरुवार को प्रखंड मध्याह्न भोजन योजना बीआरपी अनिल सिंह के निर्देशन में सीआरसी नोमा व मतासी विद्यालय के सभी रसोइया, सहायिका का प्रशिक्षण शिक्षांचल के सभागार में दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो नसीमउद्दीन अहमद ने किया. उन्होंने रसोइया अपने काम में दक्ष होने को कहा. नोमा सीआरसीसी मिथिलेश कुमार […]

हलसी. गुरुवार को प्रखंड मध्याह्न भोजन योजना बीआरपी अनिल सिंह के निर्देशन में सीआरसी नोमा व मतासी विद्यालय के सभी रसोइया, सहायिका का प्रशिक्षण शिक्षांचल के सभागार में दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो नसीमउद्दीन अहमद ने किया. उन्होंने रसोइया अपने काम में दक्ष होने को कहा. नोमा सीआरसीसी मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षित रसोइया अपना काम को ईमानदारीपूर्वक करें. मौके पर मतासी सीआरसीसी विपिन बिहारी भारती, बनारसी महतो, सुबोध कुमार, लेखापाल मिथिलेश कुमार, प्रमोद सिंह, मनोज पांडेय, अजय सिंह, दासो प्रसाद रविदास आदि मौजूद थे.भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियानफोटो संख्या 10चित्र परिचय- बैठक में उपस्थित विधायक विजय सिन्हा व अन्य हलसी. गुरुवार को प्रखंड भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाया गया. स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा द्वारा निर्देशित अभियान की शुरुआत करते हुए प्रखंड उपाध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र घूम कर पार्टी विस्तार करेंगे. इसके लिए विधायक श्री सिन्हा ने कमेटी गठित की है. मौके पर भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, कार्यालय प्रभारी श्री सिंह, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष गोरेलाल पासवान, रोशन कुमार, विपुल कुमार, बच्चू रजक, शौकत बेग, शिवदानी बिंद, धीरज कुमार, भरत महतो, रामवरण सिंह, मनोहर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें