33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह में मिनी गन फैक्टरी पकड़ायी

तसवीर : सिटी के गोराडीह मिनी गन फैक्टरी फोल्डर में – डहरपुर गांव में मो टुन्ना के बगीचा में चल रही थी गन फैक्टरी- अर्धनिर्मित कट्टा, बट, बैरल, ट्रिगर, कारतूस आदि बरामद- कट्टा तैयार करने का सामान और मशीन भी बरामद- छापेमारी से पूर्व ही फैक्टरी में काम कर रहे सारे कारीगर फरारसंवाददाता, भागलपुर गोराडीह […]

तसवीर : सिटी के गोराडीह मिनी गन फैक्टरी फोल्डर में – डहरपुर गांव में मो टुन्ना के बगीचा में चल रही थी गन फैक्टरी- अर्धनिर्मित कट्टा, बट, बैरल, ट्रिगर, कारतूस आदि बरामद- कट्टा तैयार करने का सामान और मशीन भी बरामद- छापेमारी से पूर्व ही फैक्टरी में काम कर रहे सारे कारीगर फरारसंवाददाता, भागलपुर गोराडीह थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव में रविवार को पुलिस ने एक मिनी गन फैक्टरी पकड़ी. पुलिस ने डहरपुर गांव में मो टुन्ना के बगीचा में छापेमारी कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित कट्टा, बट, बैरल, ट्रिगर, कारतूस और कट्टा बनाने की कई मशीनें बरामद की है. पिछले डेढ़ वर्ष में इस तरह की फैक्टरी भागलपुर में नहीं पकड़ी गयी थी. पुलिस के मुताबिक, बगीचा में कई महीनों से यह फैक्टरी चल रही थी. यहां दिन के साथ-साथ रात में भी काम होता था. हालांकि पुलिस के आने की भनक पहले ही फैक्टरी में काम करनेवाले लोगों को लग गयी, इस कारण पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही सभी फरार हो गये. बगीचा मालिक मो टुन्ना के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.क्या-क्या हुआ बरामद जिंदा कारतूस : 05 खोखा : 02अर्धनिर्मित बट : 17बैरल : 07अर्धनिर्मित कट्टा : 08आरी पत्ती : 06हथौड़ा : 05रेती : 10ड्रील मशीन : 02लेथ मशीन : 01भांथी : 01वेश : 06ट्रिगर पीन : 05अर्धनिर्मित ट्रिगर पिन: 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें