भागलपुर: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के मतदान की तिथि जल्द मुकर्रर की जायेगी. इससे पहले रविवार को संघ के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न् आवंटित किये गये.
कार्यकारी अध्यक्ष देश बंधु आजाद ने प्रभात खबर को बताया कि संघ के जिला समिति सदस्यों के नियमावली निर्वाचन के लिए नामांकन कार्य केंद्रीय समिति की ओर से तीन सदस्य पर्यवेक्षक दल की उपस्थित में शांतिपूर्ण चुनाव चिह्न् आवंटित किया गया.
इस दौरान कई पदों पर निर्विरोध अधिकारियों को चुन लिया गया. अध्यक्ष के चार व सचिव के दो उम्मीदवार मैदान में : अध्यक्ष व सचिव पदों के लिए चुनाव चिह्न् आवंटित कर दिये गये हैं. अध्यक्ष पद के चार उम्मीदवार जबकि सचिव पद कि लिए दो उम्मीदवार चुनावी दंगल में कूद गये हैं.