भागलपुर/गोड्डा : गोड्डा से लेकर पोड़ैयाहाट के बीच 30 किलोमीटर नयी रेल लाइन का सीआरएस इसी माह होगा. यह जानकारी मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने दी है. सीआरएस को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है. इस नये रेलखंड पर रेल पटरी बिछने का काम लगभग पूरा हो गया है.
मालदा डिवीजन में आने वाले इस रेल लाइन का सीआरएस जल्द होगा. इस रेलखंड के तैयार हो जाने पर इस रूट से गोड्डा से हावड़ा और देवघर रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इस रूट पर हंसडीहा, दुमका होते हुए ट्रेन आयेगी जो पोड़ैयाहाट तक जायेगी और वापस लौट जायेगी. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिले थे. अगस्त में गोड्डा आकर इस रेललाइन का उद्घाटन करने का प्रस्ताव रखा था.
पीरपैंती तक विस्तार की चल रही तैयारी : इस रेलखंड का पीरपैंती तक विस्तार को लेकर भी तैयारी चल रही है. वहीं हंसडीहा से लेकर गोड्डा रेलखंड के बीच 32 किलोमीटर रेल पटरी बिछाने का काम हो रहा है. इस कार्य को पूरा होने में छह माह का समय और लगेगा. इस रेल खंड के तैयार हो जाने से गोड्डा से भी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
हंसडीहा-गोड्डा के बीच कार्य में तेजी : हंसडीहा से गोड्डा तक 32 किमी रेल लाइन के साथ स्टेशन निर्माण का कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है. गोड्डा के रामपुर में छह माह पूर्व स्टेशन का निर्माण कर ली गयी है.
पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन का काम जून माह में पूरा हो जाने के साथ साथ रेल लाइन भी तैयार हो गया है. पोड़ैयाहाट से गोड्डा की ओर रेल पटरी बिछाने का काम जारी है. नवंबर-दिसंबर तक गोड्डा रेलवे स्टशन तक का भी कम पूरा हो जाने की उम्मीद है.
इस संबंध में सांसद डॉ निशिकांत ने जानकारी दी है कि पोड़ैयाहाट स्टेशन से 30 जुलाई से रेल का परिचालन होगा. अगस्त में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के गोड्डा आकर स्टेशन उद्घाटन किये जाने की ही बात बतायी गयी है.
सांसद निशिकांत ने रेल मंत्री से मिलकर की थी जल्द उद्धाटन की मांग
- अगस्त में गोड्डा आयेंगे रेलमंत्री पीयूष गोयल
- अगस्त में ही गोड्डा-पाकुड़ रेललाइन का होगा शिलान्यास
- गोड्डा से हावड़ा व देवघर रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा
- पोड़ैयाहाट से 30 जुलाई से रेल का परिचालन संभव : डॉ निशिकांत
मैंने अपना वादा निभाया है. गोड्डावासियों के लिए खुशखबरी है. गोड्डा में ट्रेन आने से इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. रेलवे के नक्शे पर गोड्डा भी होगा. जल्द ही यहां से हावड़ा, भागलपुर व देवघर के लिए ट्रेन चलेगी.
डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
परियोजना पर एक नजर
- हंसडीहा-गोड्डा रेल परियोजना का शिलान्यास 2012 में
- निशिकांत दुबे की पहल पर की गयी थी
- यह सबसे कम समय में तैयार होने वाली देश की पहली रेल परियोजना होगी
- 32 किमी रेल मार्ग का काम पोड़ैयाहाट तक पूरा ,30 जुलाई के बाद पोड़ैयाहाट से हंसडीहा तक चल सकती है ट्रेन
- मालगाड़ी के साथ अब तक 6 बार हो चुका है 15 किमी का ट्रायल